Suspense Movies on Netflix: आज आपके लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. इन्हें देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा.
17 March, 2025
Suspense Movies on Netflix: अगर आप कुछ दिल दहला देने वाले सस्पेंस के लिए तैयार हैं, तो नेटफ्लिक्स पर कुछ बेहतरीन थ्रिलर फिल्में मौजूद हैं. इनमें दिमाग को झकझोर देने वाले ऐसे ट्विस्ट हैं, जो आपको अपनी सीट से बांधे रखने के लिए काफी हैं. मर्डर मिस्ट्री से लेकर रीयल क्राइम स्टोरी और जासूसी ड्रामा तक, नेटफ्लिक्स पर बहुत कुछ है. यही वजह है कि आज आपके लिए हमने कुछ लाजवाब सस्पेंस थ्रिलर फिल्में चुनी हैं जिन्हें आप अपने घर के कंफर्ट में बैठकर कभी भी देख सकते हैं.

बर्ड बॉक्स
‘बर्ड बॉक्स’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें सैंड्रा बुलॉक लीड रोल में हैं. जोश मालरमैन के 2014 के नोबल पर बेस्ट ये फिल्म मालोरी हेस नाम की एक महिला की कहानी है, जो खुद को अपने दोनों बच्चों को खतरे से बचाने की कोशिश में लगी रहती है. आप इस फिल्म को कभी भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

इत्तेफाक
सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘इत्तेफाक’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. डबल मर्डर मिस्ट्री वाली इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में हैं. आप इस फिल्म को भी अपने घर पर कभी भी देख सकते हैं.

फेयर प्ले
फीबी डायनेवर और एल्डेन एहरनेरिच इस रिलेशनशिप थ्रिलर ‘फेयर प्ले’ में लीड रोल निभा रहे हैं. जबरदस्त ट्विस्ट के साथ ये फिल्म आपका दिमाग घुमाने के लिए तैयार है. आप जब दिल चाहे इसका लुत्फ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःAzaad से लेकर Be Happy और Emergency तक, OTT पर रिलीज हो चुकी हैं ये 5 नई फिल्में; वीकेंड पर देखें घर बैठे
हसीन दिलरुबा
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म का सीक्वल यानी ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ भी आपको निराश नहीं करेगी. आप दोनों फिल्मों का लुत्फ घर बैठे उठा सकेंगे.

द गुड नर्स
रीयल क्राइम ड्रामा पसंद है? तो ‘द गुड नर्स’ एकदम सही ऑप्शन है! सीरियल किलर वाली ये फिल्म एक ऐसी नर्स की कहानी है जो अपने 10 सालों के करियर में बहुत से मरीजों का मर्डर कर चुकी है.

वुमन ऑफ द आर
अन्ना केंड्रिक के डायरेक्शन में बनी ये क्राइम थ्रिलर एक सच्ची कहानी पर बेस्ड है. डायरेक्टर के अलावा केंड्रिक ने फिल्म की लीड शेरिल ब्रैडशॉ का रोल भी किया है, जो ब्लाइंड-डेटिंग के जरिए एक ऐसे शख्स से मिलती है जिसके बाद उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है.
यह भी पढ़ेंः Vicky Kaushal की फिल्म का 30वें दिन भी कायम रहा जलवा, रणबीर कपूर की Animal को Chhaava ने पछाड़ा