Rajesh Khanna: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. ऐसे में आज हम आपके लिए उनकी बेस्ट 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
18 July, 2024
Rajesh Khanna: राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा के सबसे बड़े स्टार थे. लाखों दिलों पर राज करने वाले ‘काका’ आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वह हमेशा याद किए जाएंगे. उनके डायलॉग ‘पुष्पा…आई हेट टियर्स’, ‘बाबू मोशाय…जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं…’ आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. उन्होंने स्टारडम का वो दौर देखा जिसकी चाहत हर कलाकार रखता है. एक बार काका ने कहा था कि ‘अगर मौका मिले तो मैं फिर से राजेश खन्ना बनकर ही पैदा होना चाहूंगा’. खैर आज ही के दिन हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार ने अपनी आखिरी सांस ली थी. इस मौके पर आज हम आपके लिए राजेश खन्ना की 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
आराधना (1969)
राजेश खन्ना की फिल्म ‘आराधना’ साल 1969 में रिलीज हुई थी जिसमें शर्मिला टैगोर भी लीड रोल में थीं. शक्ति सामंत के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई कि इसे बंगाली भाषा में भी डब किया गया. साथ ही तमिल और तेलुगु में ‘आराधना’ का रीमेक बना. फिल्म के दोनों रीमेक में शर्मिला टैगोर ही हीरोइन थीं.
कटी पतंग (1970)
राजेश खन्ना और आशा पारेख की फिल्म ‘कटी पतंग’ दोनों के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के गाने ‘ये शाम मस्तानी’, ‘प्यार दीवाना होता है’, ‘ये जो मोहब्बत है’ बहुत बड़े हिट हुए. लोग सालों बाद भी इन गानों को सुनना पसंद करते हैं.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आनंद (1971)
साल 1971 में रिलीज हुई हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘आनंद’ में राजेश खन्ना के फैन्स को खूब रुलाया. उन्होंने मरने से पहले जिंदगी जीने का जो फलसफा सिखाया उसे आज भी याद किया जाता है.
बाबर्ची (1972)
राजेश खन्ना ने हृषिकेश मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बाबर्ची’ में अपने किरदार से हर किसी का दिल जीता. साल 1972 में रिलीज हुई इस फिल्म को भी काका ने अमर कर दिया.
अमर प्रेम (1972)
राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘अमर प्रेम’ के बिना यह लिस्ट अधूरी रह जाती. ‘पुष्पा…आई हेट टियर्स’ इसी फिल्म का फेमस डायलॉग है. शक्ति सामंत के डायरेक्शन में बनी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म के गाने ‘चिंगारी कोई भड़के’, ‘ये क्या हुआ’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ आज भी हिट हैं.
यह भी पढ़ेंः BHUMI PEDNEKAR मना रही हैं अपना 35वां जन्मदिन, देखें एक्ट्रेस की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट