Manoj Bajpayee Birthday: मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में कई शानदार किरदार निभाए हैं. आज उनके जन्मदिन को मौके पर मनोज की उन फिल्मों पर नजर डालते हैं जिनमें वो विलेन बनकर छा गए.
23 April, 2024
Manoj Bajpayee Birthday: मनोज बाजपेयी अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने से जरा भी नहीं डरते. अपने काम से लोगों को इम्प्रेस करना शायद मनोज की आदत सी बन गई है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं. ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम मनोज बाजपेयी की उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें उन्होंने विलेन बनकर लोगों का मनोरंजन किया.
Satya
राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ साल 1998 में रिलीज हुई थी जिसमें मनोज बाजपेयी ने ‘भीकू म्हात्रे’ का रोल निभाकर खूब वाहवाही लूटी. ‘भीकू’ के नेगेटिव किरदार में मनोज ने जान डाल दी थी. इस फिल्म की सक्सेक के बाद मनोज को बॉलीवुड में पहचान मिली.
Satyagraha
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्याग्रह’ में मनोज बाजपेयी के किरदार ‘बलराम सिंह’ को भला कौन भूल सकता है. उनके इस नेगेटिव रोल को भी काफी पसंद किया गया था.
Aks
अमिताभ बच्चन और रवीना टंडन की फिल्म ‘अक्स’ में मनोज बाजपेयी ने खलनायक का रोल किया. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म को भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता नहीं मिली लेकिन क्रिटिक्स से इसे खूब तारीफ मिली.
Gangs Of Wasseypur
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मनोज बाजपेयी ने ‘सरदार खान’ के रोल में खूब तारीफ बटोरीं. डायरेक्टर अनुराग कश्यप की ये फिल्म मनोज के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
Tevar
फिल्म ‘तेवर’ साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने ‘गजेंद्र सिंह’ का रोल किया था. फिल्म में विलेन बनकर मनोज ने हीरो का जीना मुश्किल कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः William Shakespeare के नाटकों पर बनी हैं ये 5 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में