Home Entertainment Big B के किस पॉपुलर गीत का फीमेल वर्जन गाया है अलका याग्निक ने, बर्थ डे पर जानें उनकी लव स्टोरी के बारे में भी

Big B के किस पॉपुलर गीत का फीमेल वर्जन गाया है अलका याग्निक ने, बर्थ डे पर जानें उनकी लव स्टोरी के बारे में भी

by Preeti Pal
0 comment
Alka Yagnik has sung the female version of which popular song of Big B, know about her love story on her birthday

20 March, 2024

Alka Yagnik Birthday: देश-दुनिया के लाखों फैन्स हर साल बॉलीवुड की फेमस गायिका अलका याग्निक का जन्मदिन (20 मार्च) जोर शोर से सेलिब्रेट करते हैं. 20 मार्च, 1966 को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में जन्मीं अलका याग्निक ने बेहद कम उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. इसके बाद सिर्फ 10 साल की उम्र में ही वह बॉलीवुड इंडस्ट्री यानी मुंबई आ गई थी. बाद में उन्होंने अपनी गायिकी से बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बनाया. वह आज भी सक्रिय हैं और वह अपनी मधुर आवाज में गीत गाकर लोगों का मनोरंजन करती हैं. एक्टर अमिताभ बच्चन, राखी, अमजद खान अभिनीत ‘लावारिस’ फिल्म का गीत ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है…’ गाकर अलका याग्निक पहली बार चर्चा में आई थीं. इसके मेल वर्जन अमिताभ बच्चन ने गाया था, लेकिन अलका का गया फीमेल वर्जन भी खूब पॉपुलर हुआ.

6 साल की उम्र में गाया पहला गाना

अलका याग्निक ने बीते कई सालों के दौरान बॉलीवुड में अपनी अवाज में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. उन्होंने अपनी मां शुभा याग्निक से शास्त्रीय संगीत सीखा है. अलका ने बहुत कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. उन्होंने सिर्फ 6 साल की उम्र में अपना पहला गाना गया था. इसके अलावा, अलका अपनी मां के साथ 10 साल की उम्र में मुंबई आ गईं और फिर उन्होंने फिल्ममेकर राज कपूर से मुलाकात की. उनकी आवाज राज कपूर को बेहद पसंद आई और फिर इसके बाद संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल से उन्होंने मिलवाया.

शादी के बाद भी रहती हैं पति से दूर

अलका ने 14 साल की उम्र में (पायल की झंकार) का ‘थिरकत अंग लचक झुकी’ गाना गाया था. इसके बाद अलका याग्निक प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं. अलका ने शिलॉन्ग के एक बिजनेसमैन नीरज कपूर के साथ 1989 में शादी की. वह शादीशुदा होने के बावजूद 27 साल से अपने पति से अलग रह रही हैं. अलका और उनके पति का शादी के बाद अलग-अलग रहने की वजह लड़ाई-झगड़ा नहीं है, बल्कि उन दोनों का काम है.

अलका याग्निक की बहुत ही दिलचस्प लव स्टोरी है. अलका की नीरज कपूर से पहली मुलाकात रेलवे स्टेशन पर हुई थी. उसके बाद दोनों दोस्त बने और फिर एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. इसके बाद वर्ष 1988 में अलका ने अपने माता-पिता से शादी का जिक्र किया.

अलका अपने पति को कम दे पाती हैं वक्त

इस रिश्ते से अलका और नीरज के परिवार को कोई दिक्कत नहीं थी. अलका और उनके पति नीरज का अलग-अलग काम था, जिससे घर वालों को ऐसा लगता था कि आगे चलकर कोई दिक्कत न हो जाए. अलका का ज्यादातर वक्त मुंबई में ही रहने लगी तो वहीं नीरज भी शिलॉन्ग में अपना बिजनेस संभाल रहे थे. वक्त निकालकर दोनों कभी-कभी एक दूसरे से मिला करते हैं. दोनों की एक लड़की है और उसकी शादी हो चुकी है.

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00