Chhaava Box Office Collection Day 18: विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ अभी 500 करोड़ रुपये की कमाई करने से कुछ दूरी पर है. जानें 18वें दिन फिल्म ने कितनी की कमाई.
04 March, 2025
Chhaava Box Office Collection Day 18: छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘छावा’ लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो चुकी है. विक्की कौशल की फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद से ही दर्शकों को चौंका दिया और क्रिटिक्स को भी हैरान कर दिया. फिल्म ने अपने पहले दिन ही 33 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग की. इसके अलावा पहले वीकेंड पर इस ऐतिहासिक फिल्म ने 116.5 करोड़ और ओपनिंग वीक में 219.25 करोड़ रुपये कमाए.
जारी है ‘छावा’ का जलवा
विक्की कौशल की छावा ने दूसरे हफ्ते में 180.25 करोड़ कमाए और अपने तीसरे शुक्रवार को 13 करोड़. तीसरे शनिवार को छावा का कलेक्शन 22 करोड़ और तीसरे रविवार को 24.25 करोड़ रहा. इसके अलावा सोमवार यानी रिलीज के 18वें दिन छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 467.25 करोड़ रुपये हो चुका है. अब उम्मीद है कि
चौथे शुक्रवार तक संभाजी महाराज पर बनी ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
यह भी पढ़ेंः Dabba Cartel जीत रही है फैन्स का दिल, Shabana Azmi की दमदार एक्टिंग से लेकर Sunil Grover के कैमियो ने किया इम्प्रेस
इन एक्टर्स ने किया कमाल
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’ शिवाजी सावंत के इसी नाम के मराठी उपन्यास का बेस्ड है. ये फिल्म हिंदू राजा छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी और मुगल बादशाह औरंगजेब के हाथों उनकी मृत्यु की कहानी है. विक्की कौशल ने फिल्म में छावा यानी संभाजी महाराज का किरदार बखूबी निभाया है. उनके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः Vicky Kaushal की ‘छावा’ का तीसरे वीकेंड में भी शानदार प्रदर्शन, 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर बनी सबसे बड़ी फिल्म