Chhaava Box Office Record: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का जलवा अभी भी सिनेमाघरों में बरकरार है. अब ‘छावा’ ने एक मामले में श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
07 March, 2025
Chhaava Box Office Record: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया. छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़, पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ और दूसरे वीक में 180.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. ‘छावा’ ने अपने तीसरे शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये इकट्ठे किए. तीसरे शनिवार को 22 करोड़ और तीसरे रविवार को 24.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके अलावा ‘छावा’ ने तीसरे सोमवार को 7.75 करोड़, तीसरे मंगलवार को 5.4 करोड़, तीसरे बुधवार को 6.15 करोड़ और तीसरे गुरुवार को लगभग 5.35 करोड़ कमाए.
स्त्री 2 को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही, फिल्म का तीसरे हफ़्ते का कलेक्शन भारत के बॉक्स ऑफ़िस पर 84.08 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. फिल्म ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक, विक्की कौशल की ‘छावा’ ने सिर्फ भारत में 483.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. छावा ने तीसरे हफ्ते के कलेक्शन के मामले में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री 2’ को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर तीसरे वीक में 70.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ेंः इन 7 फिल्मों का Chhaava ने किया सूपड़ा साफ, Vicky Kaushal की फिल्म अब भी कर रही है सिनेमाघरों पर राज
500 करोड़ से दूर
‘छावा’ अभी भी 500 करोड़ रुपये के आंकड़े से काफी दूर है. हालांकि, उम्मीद है कि इस शनिवार को विक्की कौशल की ये फिल्म इस मील के पत्थर को छू लेगी. ‘छावा’ का तेलुगु वर्जन शुक्रवार को यानी 7 मार्च को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 550 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया जा चुका है. इसके अलावा फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है. बात करें ‘छावा’ की स्टार कास्ट के बारे में तो विक्की कौशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, विनीत कुमार सिंह, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ेंः बस 31 करोड़ और! Vicky Kaushal और अक्षय खन्ना की ‘छावा’ बन जाएगी 7वीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म