Emergency OTT Release: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये पोलिटिकल ड्रामा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है.
15 March, 2025
Emergency OTT Release: भारत में 1975 में लगी इमरजेंसी पर बनी कंगना रनौत की पोलिटिकल ड्रामा अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. खूब विवादों में रही कंगना की ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ‘इमरजेंसी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद है. नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को होली के मौके यानी 14 मार्च को रिलीज किया. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही कंगना रनौत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी भी दी है.
कंगना का पोस्ट
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के बाद मेरी दूसरी निर्देशित इमरजेंसी नेटफ्लिक्स पर देखें’. आपको बता दें कि पहले ये फिल्म 17 मार्च को डिजिटल डेब्यू करने वाली थी. हालांकि, इमरजेंसी को कुछ दिन पहले ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Vicky Kaushal और Salman Khan करेंगे एक ही फिल्म में काम, Kartik Aaryan भी देंगे साथ; डायरेक्टर ने दिया बड़ा हिंट
खास है इमरजेंसी की कहानी
मणिकर्णिका फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज के बैनर तले बनी ‘इमरजेंसी’ साल 1975 के आपातकाल पर बेस्ड है. कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि, इस लेकर देश के कई राज्यों में जमकर विरोध हुआ. यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पाई. बात करें ‘इमरजेंसी’ की स्टार कास्ट के बारे में तो फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में कंगना रनौत हैं. उनके अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी इमरजेंसी का अहम हिस्सा हैं. 146 मिनट की इमरजेंसी एक राजनीतिक ड्रामा है जिसका बजट 60 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ेंः 60 साल के हुए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan, पहली फिल्म से ही जीतने शुरू कर दिए थे अवॉर्ड्स और दिल