Madgaon Express 50 days in theatres: कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने देशभर के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने जानकारी दी.
11 May, 2024
Madgaon Express 50 days in theatres: बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं. इस बात की जानकारी हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने दी है. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये कॉमेडी फिल्म 22 मार्, 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
इतनी हुई फिल्म की कमाई
फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को अच्छे रिव्यू मिले थे. अब तक इसने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. हाल ही में एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा- ’50 दिन, ये एक जीत है. सिनेमाघरों में पागलपन और मस्ती के 50 दिनों का जश्न मना रहा हूं. इसे सिनेमाघरों में देखें. अच्छा वर्ड-ऑफ-माउथ “निश्चित रूप से ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लिए काम आया है और दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा सिनेमाघरों की ओर आकर्षित हुआ है.’
फिल्म की कहानी
फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कहानी बचपन के तीन दोस्तों, प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और अविनाश तिवारी पर आधारित है. तीनों गोवा घूमने निकलते हैं, लेकिन वहां कुछ ऐसा होता है कि उनकी जिंदगी नया मोड़ ले लेती है. वहीं, कुणाल खेमू इससे पहले कई बार अपनी एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन कर चुके हैं. अब उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में हाथ आजमाया और दर्शक उनके इस काम को भी पसंद कर रहे हैं. कुणाल ने ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कहानी भी लिखी है. फिल्म में नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये और छाया कदम भी अहम भूमिका में हैं. वहीं, कुणाल ने बतौर एक्टर ‘कलयुग’, ‘गो गोवा गॉन’ और ‘लूटकेस’ जैसी कई अच्छी फिल्मों में काम किया है.
यह भी पढ़ेंः Rajkumar Rao की ‘श्रीकांत’ को दर्शक कर रहे हैं पसंद, नेत्रहीन बिजनेसमैन के किरदार में जमे एक्टर