India’s Got Latent Controversy : कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर रणवीर इलाहबादिया की ओर से पूछे गए एक सवाल पर जो विवाद शुरू हुआ, अब तक थमा नहीं है. इस बीच वह महिला आयोग से माफी मांगते नजर आएं हैं.
India’s Got Latent Controversy : कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट में शामिल हुए पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में दिए गए विवाद टिप्पणी को लेकर दोनों ने राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित में माफी मांगी है. चारों को NCW के सामने पेश किया गया था, जहां उन्होंने शो में अपनी भाषा के लिए खेद व्यक्त करते हुए स्वीकार किया जो भी हुआ वो गलत था और भविष्य में अधिक सावधान रहने का आश्वासन दिया.
महिला आयोग को स्वीकार्य नहीं गलत टिप्पणी
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए NCW से लिखित में माफी मांगी है. पैनल की अध्यक्ष विजया राहतकर ने कहा कि ऑनलाइन शो पर की गई टिप्पणियां बिल्कुल स्वीकार नहीं है. आयोग इस तरह की भाषा को अभी स्वीकार नहीं करेगा. सामाजिक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए हमने इसपर तुरंत एक्शन लिया और नोटिस जारी किया. जब वे आयोग के सामने पेश हुए, तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की, माफी मांगी और आश्वासन दिया कि ऐसी घटना फिर नहीं होगी.
क्या है पूरा मामला?
यहां बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ नाम का एक शो चलाते हैं. इस शो में अलग-अलग फील्ड के जज बुलाए जाते हैं, वो प्रतियोगियों को जज करते हैं. उन पर टिप्पणी पर भी करते हैं. हाल ही में समय रैना के इस शो पर बतौर जज आए यूट्यूबर रणवीर ने एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया था.
यह भी पढ़ें: गर्ल पावर को दिखाती हैं बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, लास्ट वाली जीत लेगी दिल; अपने साथ बिताएं कुछ समय