Shabana Azmi: बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) को इंडियन सिनेमा में अपने योगदान को लेकर ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ अवॉर्ड से नवाजा गया है.
16 May, 2024
Shabana Azmi: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) को भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ (Freedom of the City of London) से सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि शबाना को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 5 नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. इसके अलावा 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी एक्ट्रेस ने अपने नाम किए हैं. 73 साल की शबाना आजमी यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा में अपने 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए लंदन पहुंची थीं. इस दौरान उन्हें ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ अवॉर्ड दिया गया.
क्या है ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ अवॉर्ड
लंदन शहर की स्वतंत्रता 13वीं शताब्दी से चली आ रही है. वहीं, ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ अवॉर्ड सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो पब्लिक लाइफ में उत्कृष्ट योगदान देते हैं. वहीं, इस पुरस्कार को पाकर शबाना आजमी भी बेहद खुश हैं. उन्होंने इस बारे में कहा- ‘मैं फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं. जानकारी के लिए बता दें कि शबाना को इस पुरस्कार के लिए एल्डरमैन एलिस्टेयर किंग डीएल और डिप्टी ब्रायन मूनी बीईएम ने नॉमिनेट किया था.
इस फिल्म के साथ हुई शुरुआत
शबाना आज़मी ने साल 1974 में सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘अंकुर’ से डेब्यू किया था. इस साल ये फिल्म ‘सेलिब्रेटिंग द गोल्डन गर्ल ऑफ इंडियन सिनेमा’ सेगमेंट में प्रदर्शित भी की गई थी. इसके अलावा शबाना ने अपने करियर में ‘मकड़ी’, ‘मासूम’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘अर्थ’, ‘अवतार’, ‘मंड़ी’, ‘फकीरा’, ‘स्पर्श’, ‘परवरिश’ और ‘अनोखा बंधन’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उन्हें आखिरी बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. फिल्म में शबाना और धर्मेंद्र का लिपलॉक काफी चर्चा में रहा. साल 2023 में रिलीज हुई इस हिट फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और जया बच्चन भी अहम भूमिकाओं में थे.
यह भी पढ़ेंः CBSE Result 2024: कोमा में रहे दिल्ली के माधव शरण, दृढ़ निश्चय से हासिल किए 12वीं में 93 प्रतिशत नंबर