Best Sawan Song: बॉलीवुड में हर मौके पर गाने बन चुके हैं. ऐसे में सावन को भला कैसे भूला जा सकता है. आप भी देखें सावन के मौसम पर बने कुछ खूबसूरत गीतों की लिस्ट.
13 July, 2024
Best Sawan Song: हर साल सावन का महीना आते ही मौसम सुहाना हो जाता है. झमाझम बरसात से ना सिर्फ धरती की बल्कि लोगों के मन की प्यास भी बुझती है. ऐसे में ये महीना लोगों के तन और मन दोनों को भिगा देता है. वहीं, जब बात सावन की आती है तो इसपर बने गीतों को भला कैसे भुलाया जा सकता है. वैसे तो बॉलीवुड में हर मौके के लिए गाने बने हैं लेकिन सावन के गीतों का अपना अलग ही मजा है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए सावन पर बने कुछ बेहतरीन गीतों की लिस्ट लेकर आए हैं. इन्हें सुने बिना आप भी रह नहीं पाएंगे.
अब के सजन सावन में (चुपके-चुपके)
शर्मिला टैगोर और धर्मेंद्र की फिल्म ‘चुपके-चुपके’ साल 1975 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना ‘अब के सजन सावन में, आग लगेगी बदन में’ इस मौसम पर बना बड़ा ही खूबसूरत और दिल को मोह लेने वाला गीत है.
आया सावन झूमके (आया सावन झूम के)
आशा पारेख और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म ‘आया सावन झूमके’ का टाइटल सॉन्ग आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी की आवाज से सजा ये गाना आज भी हिट है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सावन का महीना पवन करे सोर (मिलन)
नूतन और सुनील दत्त की फिल्म ‘मिलन’ का गाना ‘सावन का महीना पवन करे सोर’ आपने कई बार सुना होगा. ये गाना इस मौसम को और हसीन बना देता है.
रिमझिम गिरे सावन (मंजिल)
अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी की फिल्म ‘मंजिल’ का गाना ‘रिमझिम गिरे सावन’ इस मौसम पर बने सबसे बेहतरीन गानों में से एक है. लता मंगेशकर की आवाज से सजा यह गाना आपके दिल में उतर जाएगा.
हाय हाय ये मजबूरी (रोटी, कपड़ा और मकान)
फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकाना’ का गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी’ सुनते ही लोगों को भीगी-भागी सी जीनत अमान की याद आ जाती है. इस गीत को भी लता मंगेशकर ने ही गाया है. साल 1974 में रिलीज हुई इस फिल्म में जीनत अमान और मनोज कुमार लीड रोल में थे.
यह भी पढ़ेंः ANANT AMBANI WEDDING PHOTOS: अंबानी परिवार के रॉयल लुक ने खींचा ध्यान, सबको पीछे छोड़ नीता अंबानी ले गईं लाइमलाइट