Chhaava Box Office Record: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने 19 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 472 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
06 March, 2025
Chhaava Box Office Record: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला चुकी है. मात्र 19 दिनों में ही ये ऐतिहासिक फिल्म 472 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. ‘छावा’ पहले ही भारत की 11वीं सबसे बड़ी फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसके अलावा ‘छावा’ 8वीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म का टैग भी हासिल कर चुकी है. हालांकि, अब विक्की कौशल की ये फिल्म 7 सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने की तैयारी में है.
नेट कलेक्शन ने किया कमाल
इस वक्त रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के नाम भारत की 7वीं सबसे बड़ी फिल्म का खिताब है जिसने देश में 502.98 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसका मतलब ये है कि ‘छावा’ को 7वें नंबर पर पहुंचने के लिए सिर्फ 31.06 करोड़ रुपये की कमाई और करनी है. हालांकि, जिस स्पीड से ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर चल रही है और लोग इसे लगातार पसंद कर रहे हैं, देखा जाए तो इस आंकड़े को छूना विक्की कौशल की फिल्म के लिए ज्यादा मुश्किल भी नहीं है.
यह भी पढ़ेंः Chhaava की कमाई में तीसरे सोमवार को भारी गिरावट, 500 करोड़ तक पहुंचने में Vicky Kaushal को अभी लग सकता है वक्त
वीक डेज में भी शानदार प्रदर्शन
सिर्फ वीकेंड पर ही नहीं बल्कि लक्ष्मण उतेकर की ‘छावा’ वीक डेज में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. यही वजह है कि ‘छावा’ सबसे जल्दी 450 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. हालांकि, तीसरे हफ्ते के बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट भी देखने को मिली. बावजूद इसके ‘छावा’ का जलवा अब भी सिनेमाघरों में कायम है.
तेलुगु रिलीज के लिए तैयार
हिंदी बैल्ट में तो ‘छावा’ छाई ही हुई है, अब फिल्म तेलुगु भाषा में भी अपना जलवा दिखाने की तैयारी हैं. आपको बता दें कि 7 मार्च को विक्की कौशल की ‘छावा’ तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी. अब बात करें ‘छावा’ के नेट कलेक्शन की तो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी ये ऐतिहासिक फिल्म अब तक दुनियाभर में 640 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर चुकी है.
यह भी पढ़ेंः इन 7 फिल्मों का Chhaava ने किया सूपड़ा साफ, Vicky Kaushal की फिल्म अब भी कर रही है सिनेमाघरों पर राज