Women’s Day : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण पर बात करने का अवसर भी है. बॉलीवुड ने अपनी कहानियों के जरिए इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
Happy Women’s Day 2025: हर साल की तरह इस साल भी पूरी दुनिया में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन महिलाओं का उपलब्धियों और सशक्तिकरण का जश्न मनाया जाता है. इस खास दिन पर आप बॉलीवुड की कई शानदार फिल्में देख सकते हैं. ये फिल्में आपके मनोरंजन के साथ-साथ आपको प्रेरित भी करेंगी और महिलाओं की शक्ति को उजागर करती हैं.
‘लापता लेडीज’

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है. ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इसमें दो महिलाओं की अलग-अलग कहानियां दिखाई गई है. इसे IMDb ने 8.4 रेटिंग दी है.
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’

वर्ष 2022 में आई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी है. इसमें आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आई थीं. ये एक सुपर हिट फिल्म है. इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. बता दें कि ये फिल्म एक असल कहानी पर आधारित है और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
‘मिसेज’

मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन के रीमेक ‘मिसेज’ में सान्या मल्होत्रा ने एक ऐसी महिला का रोल प्ले किया है, जिसकी दुनिया खाना बनाने, घर संभालने और पति की बेरुखी सहने तक रहती है. अरति कदव की यह फिल्म शादी के बाद की लाइफ को दिखाया गया है. घरेलू मेहनत और महिलाओं के अनदेखे संघर्षों पर प्रकाश डालने वाली यह फिल्म समाज को महिलाओं के योगदान की एक रियल इमेज दिखाती है.
‘फैशन’

मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फैशन’ में प्रियंका चोपड़ा ने एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका निभाई है, जो मॉडलिंग की चकाचौंध भरी दुनिया में सफलता हासिल करने की कोशिश करती है. कंगना रनौत और मुग्धा गोडसे के दमदार अभिनय से यह फिल्म आत्मसम्मान और सफलता की कीमत को बारीकी से दर्शाती है.
‘क्वीन’

कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की कहानी को दर्शाता है. शादी टूटने के बाद रानी अकेले अपने हनीमून पर निकलती है और इस यात्रा में खुद को नए सिरे से पहचानती है. यह फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जो समाज की परवाह किए बिना खुद को चुनती है और साबित करती है कि खुद पर भरोसा करना ही असली जीत है.
यह भी पढ़ें: Palak Muchhal News : क्या है Palak Muchhal के घर पर रखी हजारों डॉल्स का राज, जान उड़ जाएंगे होश