Heavy Rains in Tamil Nadu: तमिलनाडु के तूतुकुडी में लगातार भारी बारिश हो रही है. इस वजह से नमक बनाने का काम ठप हो गया है.
21 May, 2024
Heavy rains in Thoothukudi: तमिलनाडु का तूतुकुडी इन दिनों बारिश से बेहाल है. दरअसल, वहां लगातार बारिश के कारण नमक बनाने का काम ठप हो गया है. इस वजह से नमक की कीमतें बढ़ने लगीं हैं. जिले के साल्ट पैन यानी नमक बनाने वाली जगहों पर पानी भरने से इसका प्रोडक्शन रुक गया है.
13 दिनों से लगातार बारिश
आपको बता दें कि तमिलनाडु के तूतुकुडी में करीब 20 हजार एकड़ में 1200 कारोबारी और उनके कर्मचारी 20 लाख टन नमक बनाते हैं. वहीं, एक साल्ट पैन कर्मचारी ने कहा- ‘तूतुकुडी में साल्ट पैन ही कमाई का मुख्य जरिया हैं और इस इंडस्ट्री में करीब 40 हजार लोग काम करते हैं. कर्मचारी ने आगे बताया कि पिछले 13 दिनों से यहां पर लगातार बारिश हो रही है. हम यहां दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम कर रहे हैं. हमें हर दिन सिर्फ 500 रुपये मिलते हैं’. साल्ट पैन कर्मचारी ने आगे कहा- ‘काम शुरू होने में अभी दो दिन और लगेंगे क्योंकि फिर से बारिश होने का अनुमान है. हम पहले से ही साल्ट पैन में भरा बारिश का पानी बाहर निकाल रहे हैं, लेकिन फिर से बारिश होने की उम्मीद है. इसलिए हम दो दिन बाद ही काम शुरू करेंगे’.
मौसम में बदलाव की संभावना
आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी भारी बारिश हुई. चेन्नई के मौसम विभाग ने 22 से 24 मई के आसपास मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है.