IMD Alert: अप्रैल के महीने में तपती गर्मी से लोग बेहद परेशान हैं. भारतीय मौसम विभाग विज्ञान (India Meteorological Department) ने कई राज्यों में भीषण गर्मी से बचने के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.
28 April, 2024
IMD Alert: हर बार गर्मी का पारा हाई देखा जाता है. लोग गर्मी से बचने के लिए काफी कुछ उपाय भी करते हैं. साथ ही मौसम विभाग तीन तरह के अलर्ट भी जारी करता है. इसमें येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट शामिल होते हैं. इन तीनों को अलग-अलग स्थिति में जारी किया जाता है और तीनों के ही अलग-अलग मायने होते हैं.
येलो अलर्ट (Yellow Alert)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग येलो अलर्ट (Yellow Alert) चेतावनी के रूप में जारी करता है. इस अलर्ट का मुख्य मकसद लोगों को सतर्क करना होता है. लिहाजा, लोगों को अगर मौसम ज्यादा खराब होता है तो उसके लिए तैयार रहना चाहिए. इसके साथ ही मौसम से जुड़ी जानकारी भी लेते रहना चाहिए.
ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert)
वहीं, मौसम के खराब हो जाने पर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया जाता है. इसके साथ ही इसका मतलब होता है कि आपको घर से बाहर देख कर निकलना चाहिए. किसी बहुत जरूरी काम को लेकर ही घर से सावधानी से निकलें.
रेड अलर्ट (Red Alert)
मौसम विभाग तब जारी करता है. जब मौसम ज्यादा खराब होने से नुकसान की संभावना होती है. आसान शब्दों में समझा जाए तो भारी बारिश, तूफान, बादल फटने की स्थिति में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया जाता है. साथ ही इसका मतलब होता है कि लोगों को जान-माल का नुकसान हो सकता है तो उन्हें उस स्थिति से निपटने के लिए सावधानी बरतने के साथ तैयार भी रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Odisha Weather Forecast: तपती गर्मी से बेहाल लोग, IMD ने ओडिशा के 10 जिलों में रेड अलर्ट किया जारी