Tariff War : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी वादे में रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात की थी, जिसे वो अब एक के बाद एक देशों पर सख्ती से लागू करते नजर आ रहे हैं.
Tariff War : दुनिया के सबसे बड़े ट्रेड वार की शुरुआत हो चुकी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी वादे में रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात की थी, जिसे वो अब एक के बाद एक देशों पर सख्ती से लागू करते नजर आ रहे हैं. संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कई बड़े एलान किए हैं. इस दौरान उन्होंने टैरिफ लगाने को लेकर भी बड़े एलान किए हैं. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने भारत का भी नाम लिया है. इस कड़ी में ट्रंप ने औपचारिक रूप से टैरिफ लागू होने की तारीख भी तय कर दी है, जो 2 अप्रैल, 2025 तय की गई है.
ट्रंप ने की भारत की आलोचना
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में भारत को लेकर कई बातें कहीं हैं. अपने संबोधन में ट्रंप ने करीब 2 बार भारत का नाम लिया है. दोनों बार उन्होंने कहा कि भारत 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है. ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है. उन्होंने टैरिफ वॉर की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि अब जो भी देश अमेरिका पर टैरिफ लगाएगा. उन्होंने अमेरिका पर टैरिफ लगाने वाले कई दोशों का नाम भी लिया है. इसमें यूरोपीय यूनियन, चीन, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और कनाडा शामिल है.
2 अप्रैल से लागू होगा नियम
यहां बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आने वाले 2 अप्रैल से अमेरिका भी उतना ही टैरिफ लगाएगा, न कम और न ज्यादा. उन्होंने आगे कहा कि इस टैरिफ को लागू करने का हमारा प्लॉन 1 अप्रैल से था, लेकिन मैं ये बिल्कुल नहीं चाहता था कि इसे लेकर अप्रैल फूल डे से जोड़कर देखा जाए.
आखिर क्या है ये रेसिप्रोकल टैरिफ?
ग्लोबल ट्रेड वॉर के बीच इस बात को समझने की जरूरत है कि आखिर ये रेसिप्रोकल टैरिफ क्या है? जिसकी वजह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत समेत कई अन्य देशों के प्रति इतना सख्त रुख अपना रहे हैं. आपको बता दें कि टैरिफ उन टैक्स को कहा जाता है, जो किसी देश की ओर से किसी अन्य देश से आयातित वस्तुओं पर लगाए जाते हैं. इसका मतलब है कि जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का जिक्र किया था, जिसको अब ट्रंप ने देशों पर लागू करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी संसद में डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एलान, गल्फ ऑफ मेक्सिको से लेकर भारत तक बदलाव