Rohingya News : एंटोनियो गुटेरेस रोहिंग्या शरणार्थियों और उन्हें शरण देने वाले बांग्लादेशी लोगों के साथ एकजुटता के मिशन पर कॉक्स बाजार गए. इस दौरान उन्होंने शांति स्थापना करने में योगदान समेत संयुक्त राष्ट्र और बांग्लादेश के बीच सहयोग की सराहना की.
Rohingya News : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) गुरुवार को चार दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे. इस दौरान बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस (Muhammad Yunus) के साथ घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या की स्थिति पर गंभीर चर्चा हुई. साथ ही यूएन महासचिव ने ढाका के सुधार और परिवर्तन प्रक्रिया के साथ एकजुटता व्यक्त की. एंटोनियो गुटेरेस रमजान एकजुटता यात्रा के मौके पर बांग्लादेश पहुंचे हैं.
कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
इसके अलावा एंटोनियो गुटेरेस रोहिंग्या शरणार्थियों और उन्हें शरण देने वाले बांग्लादेशी लोगों के साथ एकजुटता के मिशन पर कॉक्स बाजार गए. इस दौरान उन्होंने शांति स्थापना करने में योगदान समेत संयुक्त राष्ट्र और बांग्लादेश के बीच सहयोग की भी सराहना की है. इसी बीच यूएन महासचिव और यूनुस के बीच हुई चर्चा को लेकर कहा गया कि दोंनों नेताओं ने मिलकर बांग्लादेश के घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या की स्थिति पर चर्चा की है. महासचिव ने बांग्लादेश की सुधार और परिवर्तन प्रक्रिया के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की. वहीं, महासचिव के प्रवक्ता के स्टीफन दुजारिक ने अपने एक संवाददाता ब्रीफिंग में कहा कि गुटेरेस को कई शरणार्थियों से मिलने का मौका मिला है. इनमें कई युवा, महिला और पुरुष शामिल हैं.
60 हजार रोहिंग्या के साथ किया इफ्तार
वहीं, गुटेरेस ने उन रोहिंग्याओं का आभार जताने का काम किया जिन्होंने विस्तार से अपनी समस्याओं के बारे में बताने का किया. इस दौरान रोहिंग्याओं ने कहा कि बांग्लादेश में रहने के दौरान उन्हें म्यांमार में अपने लोगों की काफी याद आती है. इसके अलावा गुटेरेस ने उन युवाओं से मुलाकात की जिन्हें अभी भी अपने वतन जाने की पूरी उम्मीद है. इसी बीच रोहिंग्याओं ने चिंता व्यक्त की कि मैं इस बात से काफी दुखी हैं कि उनके भोजन में कटौती की गई है. इस मुद्दे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यूएन प्रमुख ने आश्वासन देते हुए बताया कि वह इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि फंडिंग में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाए. इसके साथ दुजारिका ने कहा कि गुटेरेस ने करीब 60 हजार से ज्यादा रोंहिग्याओं के साथ इफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- कोलंबिया यूनिवर्सिटी पर ‘डोनाल्ड ट्रंप’ करना चाहते हैं नियंत्रण? विद्वान और लेक्चर ग्रुप हुआ चिंतित