Michelle Bowman News : ट्रंप प्रशासन की तरफ से सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मिशेल बोमन को अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की शीर्ष वित्तीय नियामक नियुक्त करने की प्रक्रिया जारी है.
Michelle Bowman News : ट्रंप प्रशासन ने फेडरल गवर्नर रिजर्व मिशेल बोमेन (Federal Reserve Governor Michelle Bowman) को केंद्रीय बैंक की शीर्ष वित्तीय नियामक नियुक्त करने की प्रक्रिया जारी है. बोमन बीते छह सालों से फेडरल बैंक की गवर्निंग बोर्ड के सदस्य के रूप में सेवा दे रही हैं और वह माइकल बार की जगह लेंगी. पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने माइकल को नियुक्त किया था और साल 2023 में जब विनियामक सुधार प्रस्ताव में रिजर्व में अधिक पूंजी रखने का प्रस्ताव देने के बाद बड़े अमेरिकी बैंकों के निशाने पर आ गए थे. बोमन की नियुक्ति की खबर बुधवार को ब्लूमबर्ग खबर साझा की है.
7 गवर्नरों में से एक को दे सकते हैं मंजूरी
बोमन ने फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वालर के साथ मिलकर बर्र के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2018 में व्हाइट हाउस में अपने पहले कार्यकाल के दौरान फेड गवर्निंग बोर्ड में नियुक्त किया गया था. बर्र ने पर्यवेक्षण के लिए उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन फेड के सात सदस्यीय बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में सेवा दे रहे हैं. वहीं, ट्रंप को फेड के बाहर से किसी को नियुक्त करने के बजाय मौजूद सात गवर्नरों में से एक को चुनना मजबूरी है.
बोमन ने माइकल के खिलाफ किया मतदान
मिशेल बोमेन ने फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वालर के साथ मिलकर माइकल बार की तरफ से पेश किए गए प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया. इसी बीच आपको बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2018 में फेड के गवर्निंग बॉडी में नियुक्त किया था. हालांकि, माइकल बार ने पर्यवेक्षण पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन वह गवर्निंग बोर्ड में भी बने रहे. यही वजह रही कि डोनाल्ड ट्रंप ने फेड से बाहर किसी नियामक को लाने की बजाय फेड के अंदर मौजूद 7 गवर्नरों में से एक को इस पद पर नियुक्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. वहीं, फेड में शामिल होने से पहले बोमन एक स्थानीय बैंक में उपाध्यक्ष के रूप में सेवा दी थी और इसके बाद 2017-2018 में कैनसस में स्टेट बैंक कमिश्नर बनाई गईं.
यह भी पढ़ें- क्यों किया गया रोड्रिगो दुतेर्ते को गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने दिया था आदेश