Pakistan Train Hijack: बलूच लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच जारी संघर्ष में कितने हताहत हुए हैं, इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में BLA यानि बलूच लिबरेशन आर्मी की ओर से हाईजैक की गई ट्रेन के मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 200 से ज्यादा ताबूत क्वेटा रेलवे स्टेशन पहुंचाए गए. दोनों ओर से बलूच लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच जारी संघर्ष में कितने हताहत हुए हैं, इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही बताया जा रहा है कि आत्मघाती जैकेट पहने BLA के लड़ाके खुद को बंधक बनाए गए यात्रियों के साथ उड़ाने की धमकी दे रहे हैं.
सेना ने 190 लोगों को बचाया गया
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करीब 60 BLA के लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया और जाफर एक्सप्रेस पर रॉकेट दागे. इसके बाद ट्रेन बेपटरी हो गई और BLA ने 400 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि अब तक की कार्रवाई में 190 लोगों को बचा लिया गया है.
पाकिस्तानी मीडिया चैनलों का दावा है कि इस संघर्ष में कुछ यात्रियों की मौत भी हो गई है. अभी भी इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि BLA के कब्जे में कितने बंधक हैं. बंधकों के बचाने के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया गया है. बंधकों को बचाने के लिए 100 से ज्यादा सैनिकों को लड़ाकू हेलीकॉप्टर से भेजा गया है.
Official video #Pakistan 🇵🇰: Baloch Liberation Army (#BLA) attacked Jaffar Express, killed 30 Pakistani soldiers and took 214 hostages in Bolan, #Balochistan pic.twitter.com/qyLcKsW2Dl
— Uncensored News (@Uncensorednewsw) March 12, 2025
सूत्रों के मुताबिक BLA के लड़ाके अपने शरीर पर बम बांधे हुए अन्य यात्रियों के बगल में बैठे हैं. ऐसे में ऑपरेशन में काफी ज्यादा मुश्किल आ रही है. वहीं, BLA ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना अगवा किए गए बलूच नेता और लापता व्यक्तियों को 48 घंटे के अंदर नहीं लौटाते हैं, तो वह बंधकों को मारना शुरू कर देंगे.
यह भी पढ़ें: ईरान की ‘नापाक’ साजिश में रूस-चीन करेंगे मदद, अमेरिका और इजराइल में बढ़ गई टेंशन
10 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
पाकिस्तानी सेना की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने 30 BLA के लड़ाकों को ढेर कर दिया है. हालांकि, BLA ने पाकिस्तानी सेना के दावे को नकार दिया है. माना जा रहा है कि अभी भी 100 से ज्यादा बंधक ट्रेन में हैं. BLA की कार्रवाई में भी 10 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है.
हाईजैक के बाद BLA की तरफ से एक ऑडियो भी जारी किया गया है. ऑडियो में BLA को कहते सुना जा सकता है कि यह इंसाफ और जिंदा रहने की लड़ाई है. हम ट्रेन हाईजैक के ऑपरेशन में शामिल हुए, क्योंकि यह हमारे हक की लड़ाई है. ऐसे में संघर्ष के और तेज होने की भी संभावना जताई जा रही है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने भी क्वेटा रेलवे स्टेशन पर 100 से ज्यादा खाली ताबूत देखे जाने की बात कही है. ऐसे में माना जा रहा है कि हताहतों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है. दूसरी ओर पाकिस्तान रेलवे ने पंजाब और सिंध प्रांतों से बलूचिस्तान तक की सभी ट्रेन सेवाएं तब तक निलंबित कर दी हैं, जब तक सुरक्षा एजेंसियां यह पुष्टि नहीं कर देती कि इलाका सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ही नहीं चीन पर भी होंगे बड़े हमले! जानें कैसे BLA के लड़ाकों ने हाईजैक कर ली पूरी ट्रेन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram