3 March 2024
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बन गए हैं । मुस्लिम लीग-एन के अध्यक्ष मुहम्मद शहबाज़ शरीफ़ 201 वोटों के साथ पाकिस्तान के प्रधान मंत्री चुने गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया ‘द डॉन’के अनुसार शहबाज के प्रतिद्वंद्वी जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उमर अयूब खान को 92 वोट मिले हैं। बता दें कि मुस्लिम लीग-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सर्वसम्मति से उम्मीदवार थे ।
‘नवाज शरीफ ने ही पाकिस्तान को खड़ा किया‘
प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शाहबाज शरीफ ने अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया । अपने भाषण के दौरान शाहबाज ने कहा कि फिलिस्तीनियों और कश्मीरियों पर लगातार जुल्म ढाए जा रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुप्पी साधे हुए है । उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सब को मिलकर संसद में एक प्रस्ताव पास करना चाहिए । जिससे कश्मीर और फिलिस्तीन की आजादी मिल सके। वहीं, उन्होंने कहा कि जब मेरे भाई देश के प्रधानमंत्री थे तो देश में विकास हुआ जो कि एक मिसाल बन गया है । शाहबाज शरीफ ने कहा कि नवाज शरीफ ने ही पाकिस्तान को खड़ा किया है ।
इमरान खान पर साधा निशाना
शाहबाज ने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे बड़े भाई ने तो कभी भी देश को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचा तक नहीं, लेकिन पुरानी सत्ता ने तो पूरे विपक्ष को ही सलाखों के पीछे डाल दिया है । उन्होंने कभी भी महिलाओं या बच्चों की परवाह नहीं की थी । शाहबाज ने कहा कि इस नेतृत्व और उस नेतृत्व में यही अंतर है । उन्होंने सेना के हेडक्वार्टर और सरकारी इमारतों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह बेहद ही शर्मनाक है कि देश को ये दिन देखाना पड़ा । हमारी सत्ता में कभी कोई इमारत तबाह नहीं हुई।