Donald Trump: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने हाल ही में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पारस्परिकता में यकीन करते हैं.
12 March, 2025
Donald Trump: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पारस्परिकता में यकीन करते हैं. यही वजह है कि वो सभी देशों के साथ निष्पक्ष और संतुलित व्यापार करना चाहते हैं. आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए वहां की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा- ये दुर्भाग्य है कि कनाडा कई दशकों से हमारे साथ निष्पक्ष व्यवहार नहीं कर रहा है.
अमेरिकी शराब पर 150 प्रतिशत का टैरिफ
इस दौरान कैरोलिन लेविट ने टैरिफ दरों का भी जिक्र किया और कहा कि भारत अमेरिकी शराब पर 150 फीसदी टैरिफ लगाता है. “क्या आपको लगता है कि इससे केंटकी बॉर्बन को इंडिया में एक्सपोर्ट करने में मदद मिलेगी? क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगता. इसके अलावा कैरोलिन ने कहा कि भारत एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स पर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगाता है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान ही नहीं चीन पर भी होंगे बड़े हमले! जानें कैसे BLA के लड़ाकों ने हाईजैक कर ली पूरी ट्रेन
ट्रंप की नीतियों का जिक्र
व्हाइट हाउस में प्रेस सचिव ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में देश की नीतियों का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि डोलान्ड ट्रंप पारस्परिकता में यकीन करते हैं. वक्त आ गया है जब हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति होना चाहिए जो सच में अमेरिकी बिजनेस और वर्कर्स के हितों का ध्यान रखे.
यह भी पढ़ेंः ‘बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर जनता के पैसों के दुरुपयोग’, AAP मुखिया केजरीवाल के खिलाफ दर्ज होगी FIR