Who Is ISIS Abdallah Makki Muslih al-Rifai Alias Abu Khadijah: अबू खादीजा को इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकियों में से एक माना जाता था.
Who Is ISIS Abdallah Makki Muslih al-Rifai Alias Abu Khadijah: इराक के प्रधानमंत्री मंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने शुक्रवार को बहुत बड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ISIS यानि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू खादीजा को मार गिराया गया.
उसे अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रुफई के नाम से भी जाना जाता था. ISIS के आतंकी को अमेरिकी नेतृत्व वाली संयुक्त सेना के साथ इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा के सदस्यों मिलकर ढेर कर दिया है. बता दें कि अबू खादीजा को इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकियों में से एक माना जाता था.
गुरुवार की रात को इराक में किया गया था हमला
अबू खादीजा की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा कि इराक में ISIS के भगोड़े लीडर को मार गिराया गया. इराकी सरकार और कुर्द क्षेत्रीय सरकार के साथ मिलकर ISIS के एक अन्य सदस्य के साथ-साथ उसके जीवन को भी समाप्त कर दिया गया.

दूसरी ओर से इराक के प्रधानमंत्री मंत्री ने अपने X हैंडल पर लिखा कि इराकियों ने अंधकार और आतंक की ताकतों पर अपनी शानदार जीत जारी रखी है. अमेरिकी नेतृत्व वाली संयुक्त सेना ने अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई को मार गिराया. वह ISIS के उप खलीफा और इराक-सीरिया के स्टेट लीडर के प्रमुख का पदों पर काम कर रहा था.
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक अबू खादीजा को पश्चिमी इराक के अनबर प्रांत के रेगिस्तान में मारा गया है. ऑपरेशन की शुरुआत गुरुवार की रात को की गई थी, लेकिन अबू खादीजा की पुष्टि शुक्रवार को हुई.
यह भी पढ़ें: पाक में ही आतंकी हमला, टेररिस्ट भी मारे जा रहे वहीं, फिर भी भारत पर उंगली उठा रहा ‘आतंकिस्तान’
अबू-बकर अल-बगदादी के बाद बनने वाला था लीडर
27 अक्टूबर 2019 को अबू-बकर अल-बगदादी को अमेरिकी सेना ने सीरिया के बरीशा में मार गिराया था. वह साल 2014 में ISIS का वैश्विक नेता चुना गया था. इसके बाद से ISIS के नए लीडर की तलाश तेज हो गई थी. अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने के बाद से ISIS को काफी नुकसान उठाना पड़ा.
अमेरिकी सेना ने खलीफा के रूप में उसके तीन उत्तराधिकारियों को तेजी से मार दिया. इसके बाद खलीफा बनने की लिस्ट में अबू खादीजा का नाम भी सबसे आगे था. माना जाता है कि अबू खादीजा युद्ध-प्रशिक्षित इराकी जिहादियों के एक समूह से एक था, जो साल 2003 में अमेरिकी हमले के बाद उभरे थे.
इस ग्रुप के लड़ाके ISIS से पहले ISIS की तरह की ही काम करते थे. इसी जिहादियों के ग्रुप से ISIS का नया नेता चुना जाना था. साल 2022 में अबू इब्राहिम अल-कुरैशी की मौत के बाद अबू खादीजा का नए लीडर बनने का रास्ता और साफ हो गया था. अबू खादीजा इराक में इस्लामिक स्टेट का नेता भी रह चुका था. उसे इराक स्थित बिलाद अल-रफीदैन कार्यालय का नेता चुना जा चुका था.
यह भी पढ़ें: ईरान की ‘नापाक’ साजिश में रूस-चीन करेंगे मदद, अमेरिका और इजराइल में बढ़ गई टेंशन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram