Latest Haldi Ceremony Outfits: आज हम आपके लिए हल्दी फंक्शन के लिए बेस्ट पीले सूट्स और साड़ी का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप भी किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी.
11 March, 2025
Latest Haldi Ceremony Outfits: वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप भी शादियों के फंक्शन में मधुबाला जैसी हसीन लगना चाहती हैं तो हल्दी सेरेमनी के लिए भी बढ़िया सा आउटफिट सिलेक्ट कर लें. वैसे तो शादी के सभी फंक्शन खास होते हैं, लेकिन हल्दी फंक्शन का अपना ही अलग मजा है. ऐसे में अगर आप भी हल्दी के लिए अच्छा सूट तलाश कर रही हैं तो आज आपके लिए उन्हीं का एक कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के सूट पहनकर जब आप हल्दी फंक्शन में जाएंगी तो दुल्हन भी आपसे जल जाएगी.

बांधनी साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर पीले रंग की बांधनी साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी किसी खास सहेली या बहन के हल्दी फंक्शन में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

पीला दुपट्टा
अगर आप अपने लुक को लाइट रखना चाहती हैं तो हल्दी फंक्शन में इस तरह के लाइट कलर के सूट पर यैलो दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. इस तरह के सूट सेट वैसे भी काफी ट्रेंड में हैं.

जॉर्जट साड़ी
जॉर्जट साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता. आप हल्दी फंक्शन में इस तरह की लाइटवेट पीली साड़ी पहनकर सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः डायमंड रिंग्स के ऐसे डिजाइन पहले नहीं देखें होंगे आपने, कम दाम में मिलेगा गजब का रिच स्टाइल

शरारा सूट
शरारा सूट भी लड़कियो को खूब पसंद है. पीले रंग का शरारा सूट हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट रहेगा. आप भी पोटली बैग और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं.

गाउन
सूट, साड़ी और लहंगे से परे होकर अगर आप हल्दी फंक्शन में कुछ और पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का ये गाउन लुक देखें. आप भी मॉर्डन लुक के लिए इस तरह का स्टाइल कॉपी करें.

शिफॉन साड़ी
शिफॉन साड़ी बहुत ही कंफर्टेबल होती है. आप भी जेनेलिया डिसूजा की तरह की प्लेन शिफॉन साड़ी को व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनकर हल्दी फंक्शन अटेंड कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः होली मनाएं दिल खोलकर, स्किन करेगी कोरियन लड़कियों जैसी ग्लो, बस घर पर तैयार कर लें ये एकदम नेचुरल हर्बल कलर