Kurta Set for Healthy Girl: आज हम कुछ ऐसे कुर्ता सेट के डिजाइन लेकर आए हैं जो हैवी वेट वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे. आप भी देखें एकदम ट्रेंडी कलेक्शन.
18 March, 2025
Kurta Set for Healthy Girl: गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल रहना भी जरूरी है. यही वजह है कि गर्मी आते हीं ज्यादातर लड़कियां कुर्ता सेट की शॉपिंग शुरू कर देती हैं. अक्सर आपने दुबली पतली लड़कियों को लेकर स्टाइलिंग टिप्स देखे होंगे. हालांकि, देश में हैवी वेट वाली खूबसूरत लड़कियों की भी कोई कमी नहीं है. अगर आप भी जीरो साइज से ऊपर यानी हैवी वेट वाली हैं तो आज आपके लिए लेटेस्ट कुर्ता सेट का कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के कुर्ता सेट पहनकर आप हर जगह सुपरहिट हो जाएंगी.

लूज फिटिंग शरारा सेट
लूज फिटिंग शरारा सेट हैवी वेट लड़कियों पर काफी अच्छे लगते हैं. इन्हें पहनने के बाद बॉडी के कर्व हाइलाइट भी नहीं होते. इसके अलावा इस तरह के सूट काफी ट्रेंड में भी हैं.

क्लासिक अनारकली
एक परफेक्ट ट्रेडिशनल अनारकली सूट हर लड़की की अलमारी में होना चाहिए, जिसे वो किसी भी खास फंक्शन में पहन सके. आप भी विद्या बालन की तरह अपने लुक को स्टाइल करें और छा जाएं.

वेलवेट सूट
वेलवेट सूट पिछले कुछ सालों से खूब ट्रेंड में हैं. वेलवेट किसी भी बॉडी शेप पर अच्छा लगता है. आप भी जब हुमा कुरैशी की तरह ऐसा वेलवेट सूट पहनेंगी तो बहुत ही हसीन लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में पहनने हैं सूट? बनवाएं ऐसे फैंसी बॉटम वियर, लगेंगी स्टाइलिश और कंफर्ट भी मिलेगा जबरदस्त

लाइट कलर पार्टी वियर सूट
लाइट कलर पार्टी वियर सूट में हुमा कुरैशी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. आप किसी भी फंक्शन में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं. बालों में गुलाब हुमा की तरह आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देंगे.

शरारा सूट
सोनाक्षी सिन्हा पाउडर ब्लू कलर के शरारा सूट में गजब ढा रही हैं. उनका सिंपल लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. आप भी इस तरह के सूट को एक्ट्रेस की तरह स्टइल कर सकती हैं.

प्रिंटेड सूट
प्लेन से ज्यादा हेल्दी लड़कियों पर प्रिंटेड आउटफिट ज्यादा अच्छे लगते हैं. अगर आपकी बॉडी भी भरी-भरी है तो आप हिमांशी खुराना की तरह प्रिंटेड अनारकली का ऑप्शन भी देख सकती हैं. इस तरह के सूट आपको एलिगेंट लुक भी देते हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में पहनने हैं सूट? बनवाएं ऐसे फैंसी बॉटम वियर, लगेंगी स्टाइलिश और कंफर्ट भी मिलेगा जबरदस्त