Tiffin Recipes: आज हम आपके लिए मैगी आमलेट बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं. मैगी और आमलेट का ये यूनीक कॉम्बिनेशन बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब पसंद आएगा. ये स्वाद में बेहद लजीज लगता है.
1 April, 2024
How to make maggi omelette: अगर आप एक नॉन वेजिटेरियन हैं तो आज तक आपने अंडे की कई डिशेज जरूर ट्राई की होंगी जैसे- आमलेट, भुर्जी और उबले अंडे आदि. लेकिन क्या कभी आपने मैगी आमलेट का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मैगी आमलेट बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं. मैगी और आमलेट का ये यूनीक कॉम्बिनेशन बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब पसंद आएगा. ये स्वाद में बेहद लजीज लगता है. साथ ही इसको मिनटों में बनाकर तैयार किया जा सकता है. चलिए जानते हैं मैगी आमलेट बनाने की विधि.
मैगी आमलेट बनाने के लिए सामग्री-
1 पैकेट मैगी
3 अंडा
2 प्याज कटी हुई
2 चम्मच धनिया पत्ता
2 हरी मिर्च कटा हुआ
चुटकीभर काली मिर्च पाउडर
ऐसे बनाएं मैगी आमलेट
- सबसे पहले प्याज, हरा धनिया और हरी मिर्च को धोकर बारीक-बारीक काट लें.
- फिर एक बाउल में 3 अंडे, कटी प्याज, हरी मिर्च और हरे धनिए को डालकर फेंट लें.
- अब इस तैयार मिक्स में नमक डालकर मिलाएं.
- अब एक बाउल में थोड़ा सा पानी और मैगी डालें और सूखी बनाएं.
- अब एक तवे को तेल से ग्रीस करके अंडे के मिक्सर को फैलाएं.
- फिर इस पर ऊपर से थोड़ा सा मैगी मसाला डालें और मैगी डालें.
- जब अंडा एक तरफ से अच्छे से पक जाए तो इस पर मैगी को थोड़ा-थोड़ा करके डालें.
- साथ ही इस दौरान ऊपर से काली मिर्च पाउडर ऊपर से डालें.
- अब आमलेट को फोल्ड करके दोनों साइड से अच्छे से सेंक लें.
- बस तैयार है आपका गर्मागर्म मैगी आमलेट.
यह भी पढ़ें: Bread Halwa: सूजी-बेसन हलवे से हो गए हैं बोर? तो इस वीकेंड ट्राई करें ब्रेड का हलवा