Gold Jhumka Design: सोने के झुमके पहनना भला किस लड़की को पसंद नहीं हैं? ऐसे में आज हम भी आपके लिए उन्हीं का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं.
13 March, 2025
Gold Jhumka Design: कहते हैं हर महिला को अपने गहनों से बहुत प्यार होता है. यही वजह है कि लड़कियां अपनी जूलरी को लेकर काफी सेंसटिव रहती हैं. वैसे तो हर तरह के गहने लड़कियों की जान होती हैं लेकिन जब बात आती है सोने के झुमकों की तो ये कुछ ज्यादा ही पसंद होते हैं. अगर आप भी अपने कलेक्शन में नए और स्टाइलिश गोल्ड झुमके एड करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए उन्हीं के नए डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के सोने के झुमके आपके ट्रेडिशनल लुक को और खूबसूरत बना देंगे.

टेंपल डिजाइन
गोल्ड टेंपल जूलरी काफी ट्रेंड में हैं. खासतौर से ये जूलरी साउथ इंडिया में पॉपुलर है. साउथ इंडियन ब्राइड्स इस तरह की जूलरी अपनी शादी से लेकर हर खास फंक्शन में पहनती हैं.

एलिगेंट डिजाइन
सिंपल गोल्ड झुमके का ये डिजाइन काफी एलिगेंट लुक देता है. आप इन्हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकती हैं. साड़ी और सूट के साथ ऐसे झुमके बहुत ही खूबसूरत लगते हैं.

गोल्ड विद डायमंड कॉम्बो
सोने के साथ हीरे का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है. अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप इस तरह के गोल्ड और डायमंड झुमके भी अपने जूलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं. ये आपको काफी क्लासी लुक देंगे.
यह भी पढ़ेंः अपने Wedding कलेक्शन में शामिल करें ये 6 शानदार बांधनी साड़ी, पहनकर लगेंगी अप्सरा से भी प्यारी

एंटीक डिजाइन
अगर आपको बिल्कुल हटके झुमका डिजाइन चाहिए तो एक नजर इस पर डालें. झुमके का ऐसा एंटीक डिजाइन शायद ही आपने पहले देखा होगा. इस तरह के झुमके आपको रॉयल लुक देंगे.

जड़ाऊ डिजाइन
जड़ाऊ जूलरी थोड़ी महंगी बनती है लेकिन ये पहनकर रिच और एलिगेंट लुक देती हैं. आप अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ जब इस तरह की एंटीक जूलरी पहनेंगी तो हर कोई आपकी तारीफ ही करेगा.