Stylish Blouse Sleeves Designs: साड़ी और सूट को एकदम डिजाइनर लुक देने के लिए आप ब्लाउज या सूट की बाजू में फैंसी स्लीव बनवा सकती हैं. आज आपके लिए नए स्लीव डिजाइन लेकर आए हैं.
04 March, 2025
Stylish Blouse Sleeves Designs: एक अच्छा और परफेक्ट फिटिंग वाला ब्लाउज आपके साड़ी और लहंगे को परफेक्ट लुक दे सकता है. इसके लिए आपको महंगी साड़ियों की जरूरत नहीं है. बस ब्लाउज को डिजाइनर लुक देकर आप परफेक्ट लुक हासिल कर सकती है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी और फैंसी ब्लाउज स्लीव्स के डिजाइन लेकर आए हैं. आप अपनी कुर्ती की बाजू में भी इस तरह के लेटेस्ट डिजाइन बनवा सकती हैं.

फ्रिल स्लीव
फ्रिल स्लीव भी काफी फैशन में हैं. आप अपनी प्लेन साड़ियों के साथ इस तरह के फ्रिल्ड स्लीव वाले ब्लाउज पहन सकती हैं. ये काफी स्टाइलिश लगते हैं.

बैलून स्लीव
बैलून स्लीव डिजाइन ना सिर्फ ब्लाउज में बल्कि कुर्ती में भी अच्छी लगती है. यहां एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भी अपनी प्लेन बैंगनी रंग की रफल साड़ी को बैलून स्लीव वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया.

शर्ट स्टाइल
व्हाइट और यैलो कलर की सॉटन साड़ी को चित्रांगदा सिंह ने व्हाइट शर्ट स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया. ऑक्सीडाइज्ड जूलरी और न्यूड मेकअप ने उनके लुक को पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः ये Bollywood एक्ट्रेसेस भी हैं पटियाला सूट की दीवानी, आप भी इस वेडिंग सीजन इन्हें पहनकर गिराएं हुस्न की बिजलियां

लेटेस्ट कट डिजाइन
एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा गुलाबी रंग की सीक्वेंस साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. अगर आप भी साड़ी में मॉर्डन लुक चाहती हैं तो उनकी तरह ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं.

पफ स्लीव
भूमि पेड़नेकर ने अपनी बेज साड़ी को स्टाइलिश पफ स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी परफेक्ट रेट्रो लुक के लिए इस तरह अपनी महंगी साड़ियों को स्टाइल करेंगी तो बहुत ही रिच लुक मिलेगा. पर्ल नेकलेस आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देगा.

पीकॉक डिजाइन
एक्ट्रेस शनाया कपूर का ये साड़ी लुक आपका भी दिल जीत लेगा. खासतौर से उनका पीकॉक डिजाइन वाला ब्लाउज लड़कियों को जरूर पसंद आएगा. आप भी इस तरह के ब्लाउज के साथ अपनी हैवी साड़ियों को पैयर करके स्टनिंग लुक हासिल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt का लग्जरी Bag कलेक्शन, एक्ट्रेस के पास एक से बढ़कर एक हैं Gucci के बैग