Latest Mehndi Design: शादी का मौका हो या फिर कोई त्योहार, लड़कियों का श्रंगार मेहंदी के बिना पूरा नहीं होता. इसलिए आज आपके लिए कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं.
26 February, 2025
Latest Mehndi Design: कोई भी त्योहार हो या फिर शादी, जब तक लड़कियों के हाथों पर मेहंदी ना लग जाए उनका श्रृंगार अधूरा रहता है. लड़कियों के हाथों में खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन बहुत अच्छे लगते हैं. कभी-कभी तो वो बिना तीज त्योहारों के ही मेहंदी लगा लेती हैं. ऐसे में हर बार नए-नए डिजाइन ढूंढ़ना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी मेहंदी के नए डिजाइन्स की तलाश में हैं तो हम आपके लिए ट्रेंडी पैटर्न का खजाना लाए हैं.

मिनिमल मेहंदी
आजकल ज्यादातर लड़कियों को मेहंदी के लाइट डिजाइन ज्यादा पसंद आ रहे हैं. कई लड़कियां तो अपनी शादी के लिए भी लाइट डिजाइन ही बनवाती हैं. अगर आपको भी इस तरह की मेहंदी पसंद है तो ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे.

सर्कल डिजाइन
सर्कल डिजाइन के ये मेहंदी डिजाइन हर उम्र की लड़कियों को पसंद आते हैं. आप हाथों के आखे और पीछे इस तरह के खूबसूरत डिजाइन बनवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः शादियों के सीजन में लगेंगी अप्सरा जैसी, जब पहनेंगी Surbhi Chandna जैसे लहंगा, सूट और साड़ी

अरेबिक डिजाइन
मेहंदी के अरेबिक डिजाइन आज से नहीं बल्कि कई सालों से ट्रेंड में हैं. इस तरह की मेहंदी हाथों में रचकर बहुत खूबसूरत लगती है. आप भी कभी ऐसा डिजाइन बनवाकर देखिए, सब तारीफ करेंगे.

थ्री डी डिजाइन
पिछले कुछ सालों में मेहंदी के थ्री डी डिजाइन काफी पॉपुलर हो चुके हैं. ज्यादातर दुल्हन इसी तरह के डिजाइन बनवाना पसंद कर रही हैं. इसमें आप अपने हाथों में मेहंदी से अपना पसंदीदा स्कैच बनवा सकती हैं.

लेटेस्ट डिजाइन
लेटेस्ट डिजाइन के ये मेहंदी डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे. इस वेडिंग सीजन आप भी ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन लवाकर अपना एथनिक लुक पूरा करें. मेहंदी भरे हाथ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ेंः जूती से लेकर हाई हील्स तक, एथनिक वियर के साथ पहने ये 6 खूबसूरत और ट्रेंडी फुटवियर; मिलेगा परफेक्ट लुक