Trendy Beautiful Cotton Suit : आज हम आपके लिए हिमांशी खुराना के खूबसूरत सूटों का कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप हैवी से लेकर लाइट फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.
Trendy Beautiful Cotton Suit : मौसम कोई भी हो लड़कियां सूट पहनने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहती हैं, और अगर वो सूट अलग-अलग डिजाइन के हो तो, उन्हें उनसे प्यार ही हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए हिमांशी खुराना के खूबसूरत सूट का कलेक्शन लेकर आएं हैं, जिन्हे पहनकर आप किसी हिरोइन से कम नहीं लगेंगी.
व्हाइट प्रिटेंट सूट

इस व्हाइट प्रिटेंट सूट में हिमांशी खुराना बेहद क्यीट लग रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया है. आप भी इस तरह के सूट मार्वैकेट से या ऑनलाइन खरीद सकती हैं. इस तरह के सूट आजकल काफी ट्रेंड में हैं. आप इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
क्रीम कलर सूट

एक्ट्रेस ने क्रीम कलर की लॉन्ग ड्रेस कैरी किया है. ड्रेस और दुपट्टे दोनों पर थ्रेड और मिरर वर्क हुआ है. कंट्रास्ट में इयररिंग्स, बैंगल्स और ओपन हेयर से लुक को कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस इस ड्रेस में बहुत सुंदर और स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
अनारकली सूट

इस लॉन्ग अनारकली सूट में एक्ट्रेस का बेहद स्टाइलिश लुक नजर आ रहा है. आप भी इस तरह के सूट को हैवी से लेकर लाइट फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. अगर आप चाहें तो स्टाइलिश दिखने के लिए इस तरह के सूट को कैरी कर सकती हैं.
डिजाइनर सूट

अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए आप हिमांशी खुराना के इस सूट लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. इसमें उन्होंने प्रिंटेड डिजाइन वाले सूट को स्टाइल किया है. इसमें दो कलर का एक साथ काम किया गया है. साथ में लेस वर्क भी हुआ है. इस तरह के सूट को आप हैवी ज्वेलरी, इयररिंग्स और मेकअप के लुक के साथ पूरा कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Drinks For Summer : गर्मी में एनर्जी के लिए बेस्ट हैं ये ड्रिंक, नहीं होगी पानी की कमी; लू से…