Grapes Lassi: आज हम आपके लिए अंगूर की लस्सी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. अंगूर फ्लेवर लस्सी टेस्टी होने के साथ-साथ इंस्टेंट एनर्जी और ताजगी का एहसास भी कराती है. इसके साथ ही ये मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाती है. आइए जानते हैं अंगूर लस्सी बनाने की रेसिपी.
28 April, 2024
Angoor ki lassi kaise banaye: अंगूर गर्मियों के मौसम में पाया जाने वाला फल है जिसकी बाजार में ढेरों वैराइटीज आसानी से मिल जाती है. अंगूर को आमतौर पर लोग सलाद के तौर पर खाना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो गर्मियों में अंगूर की ठंडी-ठंडी लस्सी बनाकर भी पी सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए अंगूर की लस्सी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. अंगूर फ्लेवर लस्सी टेस्टी होने के साथ-साथ इंस्टेंट एनर्जी और ताजगी का एहसास भी कराती है. इसके साथ ही ये मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाती है. चलिए जानते हैं अंगूर लस्सी कैसे बनाएं.
अंगूर की लस्सी बनाने के लिए सामग्री-
50 ग्राम काले अंगूर
250 ग्राम दही
40 ग्राम चीनी
1 चुटकी भुना जीरा
स्वादानुसार नमक
जरूरत के मुताबिक बर्फ
ऐसे बनाएं अंगूर की लस्सी
- सबसे पहले अंगूर को नमक वाले पानी में डालकर अच्छी तरह से धो लें.
- अब अंगूर को मिक्सर जार में डालें और पीसकर पेस्ट बना लें.
- फिर इसमें दही, नमक, चीनी और बर्फ डालें.
- अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पीस लें.
- अब इस मिक्सर में भुना हुआ जीरा डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.
- बस तैयार है आपकी टेस्टी अंगूर लस्सी.
यह भी पढ़ें: Easy Recipes: अंगूर खाकर ऊब गया है मन तो ट्राई करें अंगूर की बर्फी