Sobhita Dhulipala: आज हम नई नवेली दुल्हन के लिए एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का शानदार सूट और साड़ी कलेक्शन लकेर आए हैं. इन्हें पहनकर आपका रूप और निखर जाएगा.
05 March, 2025
Sobhita Dhulipala: नई नवेली दुल्हन के आउटफिट कलेक्शन में साड़ी, सूट और लहंगे की भरमार होती है. खासतौर से वो अपने कलेक्शन में कई साड़ियां रखती हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का एकदम लेटेस्ट साड़ी और सूट कलेक्शन लेकर आए हैं. उनकी जैसी ट्रेंडी साड़ियां पहनकर आपका रूप और निखर जाएगा. वैसे भी भारतीय लड़कियां साड़ी में और भी हसीन लगती हैं. ऐसे में आप भी एक नजर डालें शोभिता धुलिपाला की साड़ियों और सूट पर.

मल्टी कलर साड़ी
शोभिता धुलिपाला की ये मल्टी कलर साड़ी आपको भी अपने कलेक्शन में शामिल कर लेनी चाहिए. ऐसी साड़ियां आपको सिपल लेकिन एलिगेंट लुक देती हैं.

प्रिंटेड साड़ी
अगर आप कुछ लाइट पहनना चाहती हैं तो शोभिता धुलिपाला की तरह प्रिंटेड साड़ी का ऑप्शन चुन सकती हैं. उन्होंने इस साड़ी को ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. स्टनिंग जूलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने साड़ी लुक को परफेक्ट टच दिया.

नेट साड़ी
इस वेडिंग सीजन अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो अपने कलेक्शन में इस तरह की एक हैवी नेट की साड़ी जरूर रखें. शादी के बाद के फंक्शन के लिए आप इन्हें पहनकर और हसीन लगेंगी.
यह भी पढ़ेंःशादी-ब्याह की शॉपिंग करने से पहले एक बार देख लें ये पाकिस्तानी डिजाइन, भारत में भी कर रहे हैं जमकर ट्रेंड

गोल्डन ग्लो
गोल्डन कलर की टिश्यू सिल्क साड़ी में शोभिता धुलिपाला बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस तरह का क्लासी लुक पाने के लिए अपनी गोल्डन साड़ी को टेंपल जूलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

कॉटन सिल्क
हल्के गुलाबी रंग की एम्ब्रॉयड्रिड साड़ी पहनकर शोभिता धुलिपाला काफी स्टनिंग लग रही हैं. इंडियन लड़कियों पर इस तरह के रंग और साड़ियां खूब खिलती हैं. आप भी एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं.

अनारकली
आपने अब तक कई अनारकली सूट देखे होंगे. हालांकि, शोभिता धुलिपाला का ये मल्टीकलर अनारकली सूट जरा हटके है. आप भी इस तरह का सूट अपने कलेक्शन में रखें.

बेबी पिंक
बेबी पिंक कलर की नेट साड़ी वेडिंग कलेक्शन के लिए परफेक्ट है. आप इस तरह की साड़ियों को हल्के-फुल्के फंक्शन में पहन सकती हैं. वैसे भी पिंक कलर ज्यादातर लड़कियों को पसंद होता है.
यह भी पढ़ेंः इस वेडिंग सीजन खूब ट्रेंड कर रहे हैं लहरिया प्रिंट के सूट, साड़ी और लहंगा, आप भी पहनकर लगेंगी Madhubala