Latest Fancy Bottom Wear: सूट में और बढ़िया दिखने के लिए आप स्टाइलिश बॉटम वियर बनवा सकती हैं. आज आपके लिए उन्हीं के कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
15 March, 2025
Latest Fancy Bottom Wear: गर्मियों के मौसम में कंफर्टेबल रहने के लिए लड़कियां सूट या फिर कुर्ती सेट पहनना पसंद करती हैं. सूट के साथ फैंसी बॉटम वियर हो तो आपको और खूबसूरत लुक मिल सकता है. यानी परफेक्ट लुक के लिए सिर्फ कुर्ता ही नहीं बॉटम भी अच्छा होना चाहिए. ऐसे में अगर आप लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखकर बॉटम सिलवाएंगी तो ज्यादा अच्छा रहेगा. यही वजह है कि आज आपके लिए एकदम लेटेस्ट और कंफर्टेबल फैंसी बॉटम वियर का कलेक्शन लाए हैं.

एलिगेंट डिजाइन
एलिगेंट लुक के लिए आप अपने सूट के साथ इस तरह का बॉटन बनवा सकती हैं. इस तरह की प्लाजो पैंट बहुत ही रिच लुक देती हैं. आप इन्हें शॉर्ट कॉटन कुर्ती के अलावा पार्टीवियर सूट के साथ भी पहन सकती हैं.

कट वर्क
प्लाजो पैंट पर इस तरह का वर्क काफी अच्छा लगता है. सिंपल प्लेन कुर्ते के साथ इस तरह का बॉटम खूब खिलेगा. आप भी इन गर्मियों में अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं.

साइड स्लिट
रिच लुक के लिए आप अपने बॉटम वियर में साइड स्किट बनवाएं. प्लाजो के ये डिजाइन एकदम लेटेस्ट हैं. आप अपने टेलर को ये तस्वीर दिखाकर अपने नए सूट में इस तरह का बॉटम बनवाएं.
यह भी पढ़ेंः Pakistan ही नहीं भारत में भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं Saba Qamar के ये सूट, पहनकर इफ्तार पार्टी में लगेंगी बहुत ही क्यूट

बटन पैटर्न
बटन पैटर्न प्लाजो पैंट भी इन दिनों खूब फैशन में हैं. इस तरह के प्लाजो शार्ट कुर्ती के साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं. आप भी इस नए ट्रेंड को फॉलो करके सबसे स्टाइलिश दिख सकती हैं.

फ्रंट कट
फ्रंट कट प्लाजो भी देखने में बहुत अच्छे लगते हैं. इस तरह की प्लाजो पैंट हर तरह के कुर्ते के साथ अच्छी लगती हैं. इसके अलावा आप इन्हें जूतियों या फिर हील्स के साथ पहनेंगी तो आपका सूट लुक और निखर जाएगा.

धोती स्टाइल
धोली स्टाइल पैंट भी सूट के साथ बहुत अच्छी लगती हैं. इस तर की पैंट आपको ऑनलाइन और मार्केट दोनों में आसानी से मिल जाएंगी. आप इन्हें लूज फिटिंग वाले कुर्ते के साथ पहनेंगी तो और अच्छी लगेंगी.

लेस वर्क
लेस वर्क सिर्फ कुर्ते में ही नहीं बल्कि बॉटम में भी बहुत अच्छा लगता है. लेस आपके आउटफिट को रिच लुक देता है. अगर आप भी एलिगेंट और रिच लुक चाहती हैं तो नए सूट के बॉटम पर बढ़िया सी लेस लगवा लें.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में लहंगे-साड़ी के साथ बनवाएं ऐसे बैकलेस ब्लाउज, शानदार लुक के लिए देखें नए और फैंसी डिजाइन