Lahariya Lehenga Design: आज आपके लिए खूबसूरत लहरिया लहंगा, साड़ी और सूट का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप हर फंक्शन में परी जैसी लगेंगी.
05 March, 2025
Lahariya Lehenga Design: वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में लड़कियां एथनिक आउटफिट्स की खूब खरीदारी कर रही हैं. ऐसे में अगर आप भी शादियों के इस सीजन में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपके लिए लेटेस्ट लहंगा कलेक्शन लेकर आए हैं. इन दिनों मार्केट में लहरिया स्टाइल के लहंगे और साड़ियां खूब ट्रेंड कर रहे हैं. आप भी इन्हें पहनकर किसी फंक्शन में जाएंगी तो लोगों की नजर आप पर ही टिक जाएगी.

गुलाबी लहंगा
इस वेडिंग सीजन आप इस तरह का लहरिया प्रिंट वाला लहंगा पहन सकती हैं. मिनिमल जूलरी और मेकअप आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

ब्लैक साड़ी
लहरिया प्रिंट की ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपने परफेक्ट फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. माथे पर काली बिंदी, स्टेटमेंट इयररिंग और वेवी हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपने स्टनिंग लुक को पूरा किया.

सूट का ऑप्शन
अगर आप लहंगा या फिर साड़ी नहीं पहनना चाहतीं तो एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और सोनाक्षी सिन्हा की तरह लहरिया प्रिंट वाले सूट भी ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

गुलाबी साड़ी
किसी भी फंक्शन में जाने के लिए अगर आप बेस्ट साड़ी की तलाश में हैं तो अलाया एफ का ये लुक देखकर आपकी तलाश खत्म हो सकती है. आप भी उनकी तरह तैयार होकर पार्टी में जाएंगी तो खूब जचेंगी.
यह भी पढ़ेंः Oval फेस के लिए परफेक्ट हैं Katrina Kaif के स्टेटमेंट इयररिंग्स, आप भी पहनकर लगेंगी नंबर 1 हीरोइन

लहरिया लहंगा
एक्ट्रेस दिया मिर्जा इस गुलाबी रंग के लहरिया लहंगे में बड़ी प्यारी लग रही हैं. आप खुद की शादी में भी उनकी तरह लुक क्रिएट कर सकती हैं. खास बात ये है कि लहरिया लहंगा काफी लाइट वेट होते हैं.

संगीत नाइट लुक
अगर आप अपनी किसी खास सहेगी के संगीत फंक्शन में जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो पहले इस लुक को देख लें. आप जब ऐसा लहरिया लहंगा पहनकर फंक्शन में पहुंचेंगी तो सब आपको ही देखते रह जाएंगे.

पीली साड़ी
हल्दी फंक्शन के लिए एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का ये साड़ी लुक बेस्ट ऑप्शन है. उन्होंने स्टेटमेंट जूलरी, स्लीक हेयर और परफेक्ट मेकअप के साथ अपने लुक को रिच बनाया.

लहरिया दुपट्टा
अगर आप अनारकली सूट पहनना पसंद करती हैं तो फिर परिणीति चोपड़ा का ये लुक देखें. उन्होंने गुलाबी रंग के अनारकली सूट को लहरिया प्रिंट वाले दुपट्टे के साथ कैरी किया. एक्ट्रेस का सिंपल लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा.
यह भी पढ़ेंः शादी-ब्याह की शॉपिंग करने से पहले एक बार देख लें ये पाकिस्तानी डिजाइन, भारत में भी कर रहे हैं जमकर ट्रेंड