Home Lifestyle Palak Tiwari Looks : यंग गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं Palak Tiwari के ये लुक, ऑफिस में नहीं हटेगी किसी की नजर

Palak Tiwari Looks : यंग गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं Palak Tiwari के ये लुक, ऑफिस में नहीं हटेगी किसी की नजर

by Live Times
0 comment
Palak Tiwari Looks : फैशन के मामले में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक उनसे एक कदम आगे हैं. उनके फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं है. ऐसे में आप पलक के इन लुक्स को ऑफिस के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं.

Palak Tiwari Looks : फैशन के मामले में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक उनसे एक कदम आगे हैं. उनके फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं है. ऐसे में आप पलक के इन लुक्स को ऑफिस के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं.

Palak Tiwari Looks : श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं, उनके फैशन लुक्स हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं. ऐसे में श्वेता की बेटी पलक भी बिल्कुल उन्हीं की तरह स्टाइलिश और ब्यूटीफुल हैं. वैसे तो अभी तक पलक तिवारी किसी फिल्म का हिस्सा नहीं रही हैं, मगर इसके बावजूद भी वो आए चर्चा का विषय बनी रहती हैं. चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, पलक दोनों तरीकों के आउटफिट्स को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं. पलक अक्सर खास मौकों पर इंडियन वियर पहनती हैं. ऐसे में आप पलक के इन लुक्स को ऑफिस के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं.

शरारा सूट

Sharara Suit - Live Times

पीला रंग एवरग्रीन कलर में शुमार है. इस कलर के आउटफिट्स आपके चेहरे पर एक अलग ग्लो लेकर आते हैं. ऐसे में आप चाहें तो पलक तिवारी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इस लुक में पलक ने लाइट येलो कलर का खूबसूरत शरारा सेट कैरी किया है, जिसमें वह बेहद एलिगेंट लग रही हैं. लाइट कलर के इस आउटफिट के साथ पलक ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स कैरी की हैं, जो कि आउटफिट के साथ सूट कर रहीं हैं.

पिंक चिकन कुर्ती

Pink Chicken Kurti - Live Times

गर्मियों के समय में चिकन की कुर्तियां काफी चलन में रहती है. ऐसे में आप पलक के इस कुर्ती लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. बता दें कि इस लुक में पलक तिवारी ने गुलाबी रंग की लॉन्ग कुर्ती कैरी की है, वहीं कुर्ती के साथ उन्होंने गुलाबी रंग का मैचिंग प्लाजो भी स्टाइल किया है. खुले बाल और नो मेकअप लुक में पलक बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आप भी इस तरह के लुक के साथ ऑफिस में स्टाइल का तड़का लगा सकते हैं.

प्रिंटेड सूट

Printed Suit - Live Times

प्रिंटेड सूट भी काफी आकर्षक लुक देते हैं. आप भी पलक तिवारी के प्रिंटेड कुर्ता सेट को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं. डार्क येलो और सफेद रंग के सूट पर पलक ने मैचिंग दुपट्टा पेयर किया है. बालों को खुला रखा है और नो मेकअप लुक अपनाया है. आप इस तरह के लुक को जब ऑफिस या गेट टुगेदर में जाएंगी तो सबकी निगाहें आप पर ही होगी.

बेज सूट

Beige suit - Live Times

इन तस्वीरों में पलक तिवारी ने बेज सूट कैरी किया है. इस लुक में पलक एक से बढ़कर एक किलर अदाएं दिखाती हुई नजर आ रहीं हैं, जिन पर फैंस दिल हार बैठे हैं. फोटोज में पलक तिवारी की एलिगेंट खूबसूरती देखने के बाद फैंस की नींदें उड़ गई है.
पलक तिवारी सोशल मीडिया पर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार से धमाल मचाती नजर आती हैं. इस तरह के सूट लाइट फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं.

कुर्ता और प्लाजो सेट

Kurta and Plazo Set - Live Times

इन दिनों प्लाजो सूट का खूब चलन है. एक्ट्रेस पलक तिवारी ने भी ट्रेंड फाॅलो करते हुए डार्क ब्लू कलर का कुर्ता और प्लाजो पहना है. इस प्लाजो सेट में पलक तिवारी काफी खूबसूरत दिख रही हैं. पलक के कुर्ते में बारीक कढाई की गई है. प्लाजो सेट के साथ पलक ने मैचिंग प्लेन दुपट्टा कैरी किया हुआ है. पलक ने अपने लुक को पूरा करने के लिए झुमके पहन रखे हैं.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips : बालों के केयर के लिए इस तरीके को अपनाकर दें नई चमक, सहेलियां भी पूछेंगी राज

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00