उत्तराखंड में चमोली जिले के माणा गांव में सीमा सड़क संगठन (BRO) के 14 और कर्मचारियों को बचा लिया गया है. वे बर्फ में कई फीट नीचे दबे थे.
उत्तराखंड में चमोली जिले के माणा गांव में सीमा सड़क संगठन (BRO) के 14 और कर्मचारियों को बचा लिया गया है. वे बर्फ में कई फीट नीचे दबे थे. बचाव काम में जुटे सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इनमें एक कर्मचारी की हालत नाजुक है. शुक्रवार सुबह बर्फ टूटने से 55 कर्मचारी बर्फ में कई फीट नीचे दब गए थे. शुक्रवार शाम तक 55 में से 33 कर्मचारियों को बचा लिया गया था.
शनिवार सुबह मौसम साफ होने के साथ बाकी कर्मचारियों को बचाने के काम में तेजी आई है. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि भारी बर्फबारी की वजह से बचाव अभियान मुश्किल हो गया है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सूची के मुताबिक बर्फ टूटने से फंसे सीमा सड़क संगठन के 55 कर्मचारियों में ज्यादातर बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू कश्मीर के थे. बचाव अभियान में NDRF, SDRF, ITBP के जवान लगे हुए हैं. मुख्य मंत्री धामी बचाव व राहत अभियान पर नजर रखे हुए हैं. वह अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में हिमस्खलनः चमोली में फंसे BRO के 57 मजदूर, 16 को बचाया, राहत व बचाव कार्य जारी