देश की सेवा के लिए अग्निवीर तैयार हैं. अग्निवीरों के पांचवें बैच की पासिंग आउट परेड (POP) सात मार्च को INS चिल्का में होगी. POP प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है. महिला अग्निवीर सहित 2972 अग्निवीरों ने चिल्का में कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
NEW DELHI: देश की सेवा के लिए अग्निवीर तैयार हैं. अग्निवीरों के पांचवें बैच की पासिंग आउट परेड (POP) सात मार्च को INS चिल्का में होगी. POP प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है. महिला अग्निवीर सहित 2972 अग्निवीरों ने चिल्का में कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया है. वीएडीएम वी श्रीनिवास, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान मुख्य अतिथि होंगे.
सूर्यास्त के बाद पीओपी की समीक्षा करेंगे. इस महत्वपूर्ण घटना को अग्निवीर पाठ्यक्रम के उत्तीर्ण होने वाले गौरवान्वित परिवारों द्वारा देखा जाएगा. इसके अलावा उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले दिग्गज और प्रख्यात खेल हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी, जो अपनी उल्लेखनीय यात्रा से अग्निवीरों को प्रेरित करेंगी. एफओसी-इन-सी, एसएनसी भी समापन समारोह में भाग लेंगे और विभिन्न प्रशिक्षुओं/डिवीजन को पुरस्कार व ट्रॉफियां प्रदान करेंगे. इसके अलावा द्विभाषी प्रशिक्षुओं की पत्रिका ‘अंकुर’ का भी अनावरण होगा. पीओपी न केवल शुरुआती नौसेना प्रशिक्षण के 16 सप्ताह के सफल समापन का प्रतीक है, बल्कि भविष्य के लिए तैयार भारतीय नौसेना में उनकी यात्रा का भी प्रतीक है.
ये भी पढ़ेंः अजब फरमानः दुकान से सामान लेने पर रोक, गांव में नहीं करेंगे किसी से बात, NHRC ने कलेक्टर से मांगी…