Air India Bomb Threat : 24-36 घंटे के भीतर एअर इंडिया के विमान को बम से उड़ा देने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
Air India Bomb Threat : विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में दिल्ली से शिकागो जा रहे एअर इंडिया (Air India) के विमान को मंगलवार को बम की धमकी मिलने के बाद कनाडा की ओर मोड़ दिया गया. यह जानकारी एअर इंडिया एअरलाइन (Air India Airline) के अधिकारी ने दी है.
Air India Bomb Threat : इकालुइट हवाई अड्डे पर हुई सेफ लैंडिंग
एअरलाइन द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान संख्या एआई 127 ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी के बाद एहतियात के तौर पर कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर लैंड कराई गई. दरअसल, बम की धमकी मिलने के बाद एअर इंडिया की दिल्ली-शिकागो उड़ान को कनाडा की तरफ डायवर्ट किया गया.
Air India Bomb Threat : कानूनी कार्रवाई भी करेगी एअर इंडिया
इसको लेकर बयान में कहा गया है कि निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान और यात्रियों की फिर से जांच की गई. एअर इंडिया ने यात्रा फिर से शुरू होने तक यात्रियों की मदद के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय किया. उधर, एअर इंडिया ने यह भी कहा कि वो एअरलाइन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार करेगी.
Air India Bomb Threat : कई बार मिल चुकी हैं धमकियां
एअर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि इससे पहले सोमवार को उड़ान में बम रखे होने की धमकी मिली थी. बम की धमकी के बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जांच की गई और विमान के अंदर कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: Air India फ्लाइट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
उधर, एअर इंडिया (Air India) ने कहा कि उसके साथ दूसरी लोकल एअरलाइन को भी हाल के दिनों में कई धमकियों मिली हैं. एअरलाइन (Air Line) ने कहा कि वह ऐसी धमकियां देने वाले अपराधियों की पहचान करने में अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है, जिससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा सके.
यह भी पढ़ें: Bomb Threat: 7 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या-कनाडा तक करना पड़ा डायवर्ट