Lok Sabha Election 2024 : अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह एहसास हो गया है कि BJP की केंद्र में सत्ता बरकरार नहीं रहेगी तो उन्होंने आत्मविश्वास खो दिया है और अपने भाषणों में लड़खड़ा रहे हैं.
26 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर बड़ी बात कह दी है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह एहसास हो गया है कि BJP की केंद्र में सत्ता बरकरार नहीं रहेगी तो उन्होंने आत्मविश्वास खो दिया है और अपने भाषणों में लड़खड़ा रहे हैं.
अग्निवीर योजना को कर दिया जाएगा खत्म
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार I.N.D.I.A. ब्लॉक सरकार बनाएगा. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद, जिस दिन वोटों की गिनती होगी, केंद्रीय मंत्रिमंडल और मीडिया बदल जाएगा. सलेमपुर से पार्टी के उम्मीदवार राम शंकर विद्यार्थी के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि I.N.D.I.A. की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा और हम इसका वादा आपसे करते हैं.
जनता BJP को 140 सीटों के लिए भी तरसाएगी
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें एहसास हो गया है कि उनकी सरकार जा रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हुई जीत की लहर सातवें चरण में पहुंच गई है. जिन्होंने 400 पार का नारा दिया था वो पराजित होने जा रहा हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि BJP के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है. देश की 140 करोड़ जनता BJP को 140 सीटों के लिए भी तरसाएगी.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज माफ कर दिया है ,लेकिन जब I.N.D.I.A. की सरकार बनेगी तो भारत सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी और उनके लिए एमएसपी लागू करेगी.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग घटना पर एक्शन में आए स्वास्थ्य मंत्री, दिए ये निर्देश