Amit Shah TN : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने तमिल भाषा ,संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाज को भारत का अमूल्य रत्न बताया है, जिसे पूरे देश ने स्वीकार किया है.
Amit Shah TN: तीन भाषाओं के फॉर्मूले को लेकर चल रहे विवाद के बीच गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान वह एक समारोह में शामिल हुए. इस कड़ी में उन्होंने कहा कि तमिल भाषा, संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाज भारत का अमूल्य रत्न है, जिसे पूरे देश ने स्वीकार किया है. लगातार हिंदी को लेकर चल रहे विरोधाभास के बाद अमित शाह ने ये बयान दिया है.
On the CISF Raising Day celebration, addressing the personnel of the force in Thakkolam, Tamil Nadu.
— Amit Shah (@AmitShah) March 7, 2025
https://t.co/E7YSZ0oO1X
भारत की संस्कृति को मजबूत
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति ने कई तरह से भारत की संस्कृति को मजबूत बनाने का काम किया है, फिर चाहे वह प्रशासनिक सुधार हो, आध्यात्मिक उच्चता हो या शिक्षा हो या भारत की एकता और संप्रभुता से जुड़े मुद्दे हो उन्होंने आगे कहा कि हर क्षेत्र में तमिलनाडु ने भारत की संस्कृति को मजबूत बनाने में मदद की है.
सीएम स्टालिन के बयान से मचा हड़कंप
अपनी पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए एक पत्र में सीएम स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु, हिंदी और संस्कृत को तमिल पर हावी नहीं होने देंगे. स्टालिन ने कहा कि DMK हमेशा राज्य और उसकी भाषा की रक्षा के संघर्ष में सबसे आगे रहेगी और उन्हें याद दिलाती रहेगी कि हिंदी विरोधी आंदोलन की वजह से ही मद्रास प्रांत के तत्कालीन राज्यपाल ने साल 1939 में हिंदी को ‘लागू’ करने का फैसला वापस लिया था. उन्होंने आगे कहा कि जब तक वह और उनकी DMK मौजूद है, वह तमिल भाषा, राज्य और उसके लोगों के खिलाफ किसी भी तरह की गतिविधि की अनुमति नहीं देंगे.
यह भी पढ़ें : US Ukraine Talk : सऊदी अरब पहुंच रहे जेलेंस्की, युद्ध खत्म करने पर जोर; क्राऊन प्रिंस से होगी मुलाकात