Farmer Protest : पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का आमरण अनशन 30वें दिन में प्रवेश कर गया. इस दौरान उन्होंने किसानों से 30 दिसंबर को पंजाब बंद की अपील की है.
Farmer Protest : हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान अपनी जिद छोड़ने को तैयार नहीं हैं. किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की तबीयत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. उनका आमरण अनशन को 30 दिन हो चुके हैं. इस बीच जगजीत सिंह दल्लेवाल ने प्रदर्शनकारियों किसान से 30 दिसंबर को पंजाब बंद की अपील की है. इसके चलते लगातार किसान खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं.
30 दिसंबर को बंद रहेगा पंजाब
गौरतलब है कि किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 30 दिसंबर को पूरा पंजाब बंद रहेगा. इसके लिए तैयारी हो गई है और 26 दिसंबर को खनौरी में सभी ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, टैक्सी यूनियनों की मीटिंग बुलाई गई है. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब बंद के दौरान आपाकालीन सेवाएं जारी रहेंगी.
किसान नेताओं ने बताया पूरा कार्यक्रम
किसान नेताओं ने बताया कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद की घोषणा की गई है. 24 दिसंबर को देशभर में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला जाएगा. वहीं, 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदर्शन और भूख हड़ताल की जाएगी.
दिल्ली में घुसने की नाकाम रही सभी कोशिश
सुरक्षा बलों के दिल्ली मार्च रोके जाने के बाद किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. 101 किसानों का जत्था 6 से 14 दिसंबर के बीच तीन बार दिल्ली में पैदल घुसने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया.
क्या बोले किसान नेता?
मीडिया से बातचीत के दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि बड़ा भाई फिर से मैदान में आया है. अब छोटे भाई की जिम्मेदारी है. इस लड़ाई को मजबूती से लड़ें. मैं ये चाहता हूं कि सरकार किसी भी कीमत पर हमें यहां से उठा न पाए. यही मैं आप सबसे उम्मीद करता हूं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया को टक्कर देंगे फरहाद सूरी