Arvind Kejriwal : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव में करारी हार के बाद एक बार फिर पंजाब के होशियारपुर स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में ध्यान साधना के लिए पहुंचे हैं.
Arvind Kejriwal : देश की राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव में करारी हार के बाद पंजाब के होशियारपुर पहुंचे हैं. इस दौरान वो विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में ध्यान साधना के लिए पहुंचे हैं. केजरीवाल होशियारपुर के गांव आनंदगढ़ के धम्म धज में बुधवार 5 मार्च से शुरू होने वाले 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर के लिए यहां पहुंचे.
केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी भी
अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से यहां पहुंचे और चिंतपूर्णी रोड पर चोहाल में वन विश्राम गृह में रात के समय में आराम करेंगे. जहां वे बुधवार सुबह विपश्यना शिविर में शामिल होंगे. होशियारपुर के विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा उनका स्वागत करने गए. इस बीच चोहाल विश्राम गृह और आनंदगढ़ गांव में धम्म धज के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
BJP ने कसा तंज
केजरीवाल के होशियारपुर पहुंचने पर BJP हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता ने VIP कल्चर पर तंज किया है कि इतनी गाड़ियां और सुरक्षा लेकर विपश्यन के लिए जाता है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में मंत्री मनिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो कभी वैगनॉर में आम आदमी होने का दिखावा करते थे, अब बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर, 100 से ज्यादा पंजाब पुलिस कमांडो, जैमर और एंबुलेंस के भव्य काफिले में एक VIP महाराज की तरह घूमते हैं, जो शांति के लिए विपश्यना कर रहे हैं.
स्वाती मालीवाल ने साधा निशाना
इस मामले को लेकर AAP सांसद स्वाती मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया उससे इतना डर लगता है केजरीवाल जी को? सारी दुनिया को VIP कल्चर पर टोकने वाले के जी आज खुद डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Farmer Protest : चंडीगढ़ में आज से किसानों का आंदोलन, CM मान भी एक्शन में; पूरे पंजाब में हडकंप