BKI Terrorist Arrested from UP: DGP प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आतंकी का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से सीधा कनेक्शन मिला है.
BKI Terrorist Arrested from UP: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से पकड़े गए बब्बर खालसा के आतंकी को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं. उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गुरुवार की सुबह आतंकी को पकड़ा गया था. उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आतंकी का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI यानि इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस से सीधा कनेक्शन मिला है.
साथ ही आतंकी के पास के गाजियाबाद का फर्जी पते का आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. आतंकी का निशाना महाकुंभ था. बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरूपवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी दी थी. इस एंगल से भी पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है.
महाकुंभ के समापन से पहले ही मिली जानकारी
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने गुरुवार को बताया कि बब्बर खालसा के आतंकी लाजर मसीह 3 ISI एजेंट के संपर्क में था. साथ ही उसने फर्जी पासपोर्ट भी अप्लाई कर रखा था. आतंकी पासपोर्ट बनने के बाद पुर्तगाल जाने की फिराक में था. उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान भी वह हमले की साजिश रच रहा था. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान से हथियार और बारूद ड्रोन के जरिए भारत में लाता था. इसमें कुछ विदेशी हथियार भी शामिल हैं.
VIDEO | Lucknow: Here's what UP DGP Prashant Kumar (@PrashantK_IPS90) said on UP Police nabbing a Babbar Khalsa International terrorist from Kaushambi district.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2025
"Before the conclusion of Maha Kumbh, we received information from several agencies that some anti-social elements… pic.twitter.com/XmKcP0NSLg
उन्होंने बताया कि महाकुंभ के समापन से पहले हमें कई सुरक्षा एजेंसियों से सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व प्रदेश में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में UP STF को UP ATS पंजाब पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से चलाए गए एक ऑपरेशन के बाद बड़ी सफलता मिली है. साथ ही बताया कि आतंकी के पास से तीन जिंदा हैंड ग्रेनेड, दो जिंदा डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 विदेशी कारतूस शामिल हैं. इसके अलावा उसके कब्जे से एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, फर्जी पते वाला आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया किया गया है.
STORY | Babbar Khalsa International terrorist with ISI links held in UP, Punjab Police joint operation
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2025
READ: https://t.co/rNx8GTkqg0
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/lYNvq5rN9y
यह भी पढ़ें: राम मंदिर को उड़ाने में पाक की ‘नापाक साजिश’! स्लीपर सेल हुए एक्टिव, आतंकी ने किया खुलासा
BKI के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के लिए करता था काम
एक अधिकारी ने बताया कि लाजर मसीह पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का निवासी है. उसे गुरुवार की सुबह करीब 3.20 बजे पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी BKI के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है.
UP STF के ADG यानि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी पिछले साल 24 सितंबर को पंजाब पुलिस की न्यायिक हिरासत से भाग गया था. दरअसल, वह आर्म्स और हेरोइन की तस्करी के मामले में जेल में गया था. जेल में हुए एक गैंगवार में उसे चोट भी लगी थी. इलाज के दौरान वह अमृतसर के गुरुनानाक देव हॉस्पिटल से फरार हो गया था.
आतंकी के फरार होने के बाद आतंकी को पंजाब पुलिस कई राज्यों में खोज रही थी. पंजाब के पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुखबिर की सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पंजाब पुलिस ने UP पुलिस से संपर्क किया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर मिले हथियार इस बात के संकेत हैं कि आतंकी किसी बड़े साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहा था. साजिश को अंजाम देने से पहले STF ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसका एक साथी कतर में है और वह भी खालिस्तानी आतंकियों के संपर्क में हैं.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर को दहलाने का प्लान था तैयार! आतंकी रहमान के ठिकाने से मिले चौंकाने वाले दस्तावेज