Budget Session Second Part 2025: विपक्ष वोटर्स लिस्ट में कथित हेराफेरी, मणिपुर में ताजा हिंसा, अमेरिकी टैरिफ वॉर जैसे मुद्दे उठाने की योजना बना रहा है.
Budget Session Second Part 2025: बजट सत्र का दूसरा भाग सोमवार से शुरू होने वाला है. माना जा रहा है कि बजट सत्र के शुरू होते ही सरकार और विपक्ष के बीच टकराव के संकेत मिल रहे है. विपक्ष के सदस्य वोटर्स लिस्ट में कथित हेराफेरी, मणिपुर में ताजा हिंसा की घटना और अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से भारत के निपटने के तरीके जैसे मुद्दे उठाने की योजना बना रहे हैं. इसी दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को मणिपुर का बजट भी पेश करेंगी.
मणिपुर का बजट भी पेश करेंगी वित्त मंत्री
वहीं, बजट सत्र के दूसरे भाग में BJP के नेतृत्व वाली NDA सरकार का ध्यान अनुदान मांगों के लिए संसद की मंजूरी लेना, बजटीय प्रक्रिया को पूरा करना, मणिपुर बजट के लिए अनुमोदन के साथ वक्फ संशोधन विधेयक को पारित कराने पर रहेगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के मुताबिक सरकार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक को शीघ्र पारित कराना प्राथमिकता है.
उन्होंने एक प्रोग्राम में कहा था कि सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को जल्द से जल्द पारित कराने के लिए काम कर रही है. वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेता वक्फ विधेयक का संयुक्त रूप से विरोध करने के लिए बैठक कर रणनीति बनाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत के खिलाफ पारस्परिक टैरिफ की धमकी पर भी विपक्ष हमला कर सकता है.
सूत्रों की मानें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की घोषणा के लिए संसद की मंजूरी के लिए वैधानिक प्रस्ताव भी पेश कर सकते हैं. इसी साल 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है. ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को मणिपुर का बजट भी पेश करेंगी.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के अपने ही कार्यकर्ताओं-नेताओं को BJP का एजेंट बताकर क्या जताना चाहते हैं राहुल गांधी?
10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा सत्र
दूसरी ओर, विपक्ष ने कहा कि वह EPIC यानि डुप्लिकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी TMC यानि तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाने पर जोर दिया है. चुनाव आयोग ने भी इस मुद्दे पर कहा है कि वह अगले तीन महीनों के भीतर सुधारात्मक कदम उठाएगा.
हालांकि, चुनाव आयोग ने TMC के उस दावे को खारिज कर दिया था, जिसमें कह गया था कि पश्चिम बंगाल में वोट डालने के लिए मतदाता सूचियों में हेरफेर किया गया था. तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि सोमवार को वह चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे.
साथ ही बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाने के लिए विपक्षी दलों कांग्रेस, DMK, शिवसेना-UBT समेत अन्य विपक्षी दलों को भी एकजुट किया है. बता दें कि इस साल संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चला था. इसके बाद दूसरा भाग 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: बिहार में 4 लाख बनाम 50 लाख नौकरी! चुनाव में तेजस्वी यादव के खिलाफ टीम नीतीश का प्लान तैयार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram