DK Shivakumar Angry With Congress: शशि थरूर के बाद कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं.
DK Shivakumar Angry With Congress: केरल के तिरुवनंतपुरम से 4 बार के सांसद शशि थरूर के बागी तेवरों से कांग्रेस आलाकमान अभी हैरान परेशान है. वहीं, कर्नाटक में भी उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं.
दरअसल, 26 फरवरी को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार गुरुवार को ईशा फाउंडेशन में महाशिवरात्रि समारोह में शामिल हुए थे. इस आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री और BJP के दिग्गज नेता अमित शाह भी मौजूद थे. इसी के बाद से कर्नाटक कांग्रेस ने बवाल बढ़ गया है.
दोनों के बीच हुआ है समझौत
महाशिवरात्रि समारोह में शामिल होने को लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर हैं. साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि वह अब BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के करीब जा रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान डुबकी भी लगाई थी.
इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि डीके शिवकुमार इशारों-इशारों में कांग्रेस आलाकमान को अपनी ताकत दिखा रहे हैं, जिससे उन्हें मुख्यमंत्री पद मिल जाए. दरअसल, कर्नाटक में साल 2023 में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों में ठन गई थी.
बाद में आलाकमान की दखलअंदाजी के बाद दोनों नेताओं के बीच ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का समझौता हुआ था. समझौते के मुताबिक सिद्धारमैया के कार्यकाल में सिर्फ 7 महीने का ही वक्त बचा है. दूसरी ओर डीके शिवकुमार साल 2020 में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. उनका कार्यकाल भी खत्म हो चुका है. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि सिद्धारमैया गुट नए कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष की मांग कर रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘हिंदी ने कई भाषाओं को निगला’, CM-शिक्षा मंत्री में ठनी; जानें तमिलनाडु में क्यों छिड़ा लैंग्वेज वॉर
सिद्धारमैया ने भी दिखाए हैं तेवर
दूसरी ओर, माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद मिलने तक डीके शिवकुमार अपना अध्यक्ष पद छोड़ने के मूड में नहीं हैं. गाहे-बगाहे उन्होंने आलाकमान को इस बात का संकेत भी दिया है. सिद्धारमैया ने भी कई बार आलाकमान को बता दिया है कि वह समझौते को नहीं मानने वाले हैं. वह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.
इस, विवाद में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव पीवी मोहन ने भी डीके शिवकुमार के ईशा फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि RSS से जुड़े किसी व्यक्ति का मजाक उड़ाने वाले व्यक्ति को निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद देना, जबकि वह एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी का अध्यक्ष हैं, वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं.
अब इस पर डीके शिवकुमार ने भी कहा है कि मैं हिंदू पैदा हुआ था और हिंदू ही मरूंगा. पीवी मोहन को खरी-खोटी सुनाने के बाद डीके शिवकुमार ने महाकुंभ के आयोजन की भी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा. जिस तरह से BJP सरकार ने इसे आयोजित किया, मैं उसकी सराहना करता हूं. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी आलाकमान इस पर क्या निर्णय लेगा.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने निभाया ‘गठबंधन धर्म’, BJP ने उड़ाई नींद; जानें अब क्यों सफाई दे रहे प्रदेश अध्यक्ष
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram