Gulmarg Fashion Show: गुलमर्ग फैशन शो को लेकर आरोप लगे हैं कि इसमें अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया है. डिजाइनर जोड़ी शिवन और नरेश ने माफी मांगी है.
Gulmarg Fashion Show: जम्मू-कश्मीर में सर्दी के बीच गुलमर्ग फैशन शो को लेकर सियासत गरमा गई है. रमजान के पाक महीने में फैशन शो को लेकर आरोप लगे हैं कि इसमें अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया है. इस पर डिजाइनर जोड़ी शिवन और नरेश ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ रचनात्मकता को दिखाना चाहते थे. दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
गुलमर्ग में 7 मार्च को आयोजित की गई थी पार्टी
दरअसल, दिल्ली के डिजाइनर जोड़ी शिवन और नरेश ने 7 मार्च को अपने लेबल की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्कीवियर कलेक्शन प्रदर्शित किया. इस दौरान गुलमर्ग में बर्फीले मैदान में फैशन शो का आयोजन किया गया. इसके बाद यह फैशन शो नेताओं के निशाने पर आ गया.
PDP यानि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी इस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान यह आयोजन एक अशोभनीय तमाशा बन गया. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा कि गुलमर्ग के फैशन शो में अश्लील तस्वीरों का सामने आना परेशान करने वाला है. यह निंदनीय है कि निजी होटल मालिकों को इन कार्यक्रमों के माध्यम से अश्लीलता को बढ़ावा देने की अनुमति दी गई. यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से भी सवाल पूछे.
गुलमर्ग में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक फारूक अहमद शाह ने फैशन शो की कड़ी आलोचना की. उन्होंने बताया कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है तथा जांच के आदेश दिए हैं. हुर्रियत के नेता मीरवाइज उमर फारूक ने रविवार को एक X पोस्ट के जरिए अश्लील करार दिया. उन्होंने लिखा कि रमजान के पाक महीने में गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो आयोजित किया गया. सूफी, संत संस्कृति और लोगों के लिए जानी जाने वाली घाटी में इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है?
यह भी पढ़ें: इंदौर के महू में ‘पत्थरबाजों’ की खैर नहीं, उपद्रवियों पर लगेगा NSA, जानें अब कैसे हैं हालात
VIDEO | CM Omar Abdullah (@OmarAbdullah) clarified in the Jammu Assembly that the event was held by a private party inside a hotel, and no permission was sought from the government.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2025
"Under a private party, there were talks about organising a four-day event in Gulmarg. In… pic.twitter.com/UQkYe2AHGA
मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के भीतर तलब की रिपोर्ट
इस पोस्ट पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैंने जो तस्वीरें देखी हैं, उनमें स्थानीय संवेदनशीलता उपेक्षा की गई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और उन्होंने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
इस मामले पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को भी हंगामा हुआ. इस पर उमर अब्दुल्ला ने बताया कि यह एक प्राइवेट इवेंट था, जिसके लिए सरकार से अनुमति नहीं ली गई थी. इस तरह के आयोजन रमजान ही नहीं, साल के किसी भी समय आयोजित नहीं किया जाना चाहिए था. अफसरों को जांच के लिए कहा है और जरूरी हुआ, तो पुलिस कार्रवाई करेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार से अनुमति मांगी गई होती, तो ऐसा नहीं होता. यह एक निजी पार्टी थी, जिसे एक निजी होटल में आयोजित किया गया था. इसके लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. मामले पर विवाद बढ़ता देख डिजाइनर जोड़ी शिवान और नरेश ने माफी मांग ली.
डिजाइनरों ने रविवार रात एक बयान में कहा कि हमारे दिल में सभी संस्कृतियों और परंपराओं के प्रति सम्मान है. हम उठाई गई चिंताओं को स्वीकार करते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान गुलमर्ग में हमारे शो का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हम सभी संस्कृतियों-परंपराओं का बराबर सम्मान करते हैं.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की कब्र पर गरजेगा बुलडोजर? महाराष्ट्र के CM ने बताया प्लान, जानें मकबरे पर विवाद
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram