छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन सुचारु करवाया.
बताया जाता है कि कार सड़क के डिवाइडर से टकराकर एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर हुई. अधिकारी ने बताया कि कार आरंग की ओर जा रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया. कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
पुलिस हादसे की जांच कर रही है.मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.क्रेन की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया. शव के क्षत-विक्षत होने से अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से यह घटना घटी. मौके पर रायपुर एएसपी ग्रामीण समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
ये भी पढ़ेंः HARYANA: हिसार में भीषण हादसा, चार छात्रों की मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, शादी से लौट रहे थे…