17 January 2024
पीएम मोदी ने कोच्चि दौरे के दौरान 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बड़ी सौगातों का उद्घाटन किया। कोच्चि में जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि, केरल के लोगों के लिए परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम पिनारायी विजयन, केंद्रीय बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन शामिल हुए।
पीएम ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हर राज्य ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। हमारा देश एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में एक प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है। ऐसे में अब हमने अपनी समुद्री शक्ति को मजबूत करना शुरू कर दिया, जो कि एक अहम काम था। आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है, उससे देश के दक्षिणी क्षेत्र की प्रगति और विकास को, और ज्यादा रफ्तार मिलेगी।
सीएम विजयन ने किया पीएम को धन्यवाद
सीएम ने कहा कि आज प्रधानमंत्री को अपने बीच देख कर मैं बहुत ही खुश हुं। बेहद ही गर्म जोशी के साथ मैं पीएम मोदी का दिल से स्वागत करता हूं। उन्होंने चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 परियोजनाओं में सरकारी कंपनी केल्ट्रॉन की भी बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ये अनुमान लगा रही है, कि इन परियोजनाओं से कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड अगले 4 साल में अपने व्यापार को दोगुना कर 7,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने के लिए बिलकुल तैयार है।