Tamil Nadu Language Row: पवन कल्याण ने कहा कि तमिलनाडु के नेता हिंदी का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ तमिल फिल्मों को हिंदी में डब कराकर पैसे कमाते हैं.
Tamil Nadu Language Row: तमिलनाडु में हिंदी भाषा यु्द्ध में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण की भी एंट्री हो गई है. साथ ही पवन कल्याण पर एक्टर प्रकाश राज ने भी करारा हमला बोला है. शुक्रवार को पवन कल्याण ने जन सेना के स्थापना दिवस समारोह में कई बड़ी बातों का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के नेता हिंदी का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ तमिल फिल्मों को हिंदी में डब कराकर पैसे कमाते हैं. इस तरह का पाखंड क्यों करना. इस पर एक्टर प्रकाश राज ने पलटवार किया है. साथ ही YSRCP यानि युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी के नेता ने भी बड़ा हमला बोला है.
पवन पर प्रकाश राज ने कसा तंज
जनसेना के स्थापना दिवस समारोह में पवन कल्याण ने बिना किसी का नाम लिए हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि वह लोग बॉलीवुड से पैसा तो चाहते हैं, लेकिन हिंदी को स्वीकार करने से इन्कार करते हैं. यह किस तरह का तर्क है. पवन कल्याण के बयान पर एक्टर प्रकाश राज ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर बड़ा हमला बोला.

शुक्रवार को किए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अपनी हिंदी भाषा हम पर मत थोप कहने का अर्थ किसी दूसरी भाषा से नफरत करना नहीं है. यह अपनी मातृभाषा और अपनी मां की आत्म-सम्मान के साथ रक्षा करना है. यह बात कोई पवन कल्याण को बताए. इसके अगले पोस्ट में उन्होंने पवन कल्याण के पुराने X पोस्ट भी शेयर किए.
उन्होंने अगले पोस्ट में पूछा कि चुनाव जीतने से पहले पवन कल्याण की पार्टी जन सेना थी. अब चुनाव जीतने के बाद पार्टी भजन सेना हो गई. दरअसल, पवन कल्याण ने अपने पुराने पोस्ट में राज्यों और केंद्र के बीच कर राजस्व साझा करने के लिए जनसंख्या आधारित फार्मूले पर सवाल उठाए थे.
यह भी पढ़ें: पुलिस को नचाया, बिना हेलमेट स्कूटी से पहुंचे CM आवास, लालू के लाल होली पर भूले सारी मर्यादा
YSRCP ने भी बोला बड़ा हमला
पवन कल्याण के बयान पर YSRCP के वरिष्ठ नेता ए रामबाबू का पलटवार सामने आया है. ए रामबाबू ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज जारी किया. प्रेस रिलीज में उन्होंने आरोप लगाया कि पवन कल्याण जनसेना पार्टी की स्पष्ट एजेंडा बताने में विफल रहे. साथ ही कहा कि पार्टी के संस्थापक पवन कल्याण में विचारधारा या रणनीति का अभाव है.
उन्होंने यह भी कहा कि अभिनेता से नेता बने व्यक्ति की विचारधारा इतनी परिवर्तनशील है कि एक समय वह साम्यवाद के प्रतीक के तौर पर लाल पटका पहनते थे, लेकिन अब उन्होंने दक्षिणपंथी भगवा रंग अपना लिया है. रामबाबू ने कहा कि जनसेना से लोग क्या उम्मीद कर सकते हैं? पवन कल्याण में विचारधारा और रणनीति का अभाव है.
लाल दुपट्टा पहनने से लेकर भगवा रंग अपनाने तक वह बार-बार अपना रुख बदलते रहते हैं. इससे जनता उनके इरादों को लेकर भ्रमित रहती है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जनसेना का गठन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के कहने पर किया गया था.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु सरकार ने बदला बजट में रुपये का Logo, सीएम स्टालिन ने जारी किया Video, BJP ने घेरा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram