Home Latest होली में घर जाना होगा आसान, भीड़ से बचने को रेल प्रशासन चला रहा 21 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

होली में घर जाना होगा आसान, भीड़ से बचने को रेल प्रशासन चला रहा 21 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
TRAIN

होली पर घर जाने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. होली पर घर जाने के लिए लोगों ने तीन-चार महीने पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा रखा है, लेकिन हजारों लोग ऐसे हैं, जिन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल पाया है.

Holi Special: होली पर घर जाने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. होली पर घर जाने के लिए लोगों ने तीन-चार महीने पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा रखा है, लेकिन हजारों लोग ऐसे हैं, जिन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल पाया है. अतः ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे 21 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है.

नई दिल्ली-पटना वंदेभारत चलेगी छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते

इसमें नई दिल्ली-पटना वंदे भारत भी शामिल है. यह ट्रेन पाटलिपुत्र, छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते चलेगी. जबकि पीडीडीयू जंक्शन से होकर सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि आनंद विहार- राजगीर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 और 18 मार्च को आनंद विहार से 00.20 बजे खुलकर उसी दिन 16.15 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए 19.50 बजे राजगीर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 07, 11, 14 और 18 मार्च को राजगीर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.10 बजे पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल 09, 12, 16 और 19 मार्च को नई दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 10, 13, 17 और 20 मार्च को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा नई दिल्ली-गया स्पेशल 10, 13 और 17 मार्च को नई दिल्ली से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.50 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी 07, 11, 14 और 18 मार्च को गया से 06.40 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल चलेगी 10, 13 और 17 मार्च को

नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 10, 13 और 17 मार्च को नई दिल्ली से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी 07, 11, 14 और 18 मार्च को सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 और 17 मार्च को आनंद विहार से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी 07, 11, 14 और 18 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) होली स्पेशल 09 और 16 मार्च को हावड़ा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन खातीपुरा से 11और 18 मार्च को खातीपुरा से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसके अलावा दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 17 मार्च तक रोजाना दिल्ली से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 18 मार्च तक प्रतिदिन से पटना से 17.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चलेगा महागठबंधन, विधानमंडल की बैठक में बनी बात; एक्शन में विपक्ष

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00