Sea Waves : बीएमसी कमिश्नर भूषण गगारिन ने नागरिक कर्मियों को पुलिस के साथ समन्वय करने के लिए कहा है और शहर में समुद्र तटों पर सुरक्षा गार्ड्स को लोगों को पानी में जाने से रोकने का भी निर्देश दिया है.
04 May, 2024
Sea Waves : ऊंची समुद्री लहरों को लेकर BMC ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना केंद्र (INCOIS) के अनुसार, शनिवार सुबह 11.30 बजे से रविवार रात 11.30 बजे तक समुद्र में ऊंची लहरें देखी जाएंगी.
मछुआरों को सावधानी बरतने के लिए कहा
बीएमसी कमिश्नर भूषण गगारिन ने नागरिक कर्मियों को पुलिस के साथ समन्वय करने के लिए कहा है और शहर में समुद्र तटों पर सुरक्षा गार्डों को लोगों से पानी में जाने से रोकने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ बीएमसी ने मछुआरों से भी सावधानी बरतने को कहा है.
15 दिनों से आ रही है काफी बड़ी-बड़ी लहरें
बे वॉच लाइफगार्ड एसोसिएशन संस्थापक बंटी राव ने कहा कि जूहू बीच पर पिछले 15 दिनों से लहरे काफी बड़ी-बड़ी आ रही हैं और कुछ दिन पहले ही डूब जाने से बच्चे की मौत हुई थी. यहां पर फायर ब्रिगेड के गार्ड मौजूद हैं, जिसके बावजूद हमारा एसोसिएशन उनकी मदद करता है. जहां-जहां ज्यादा भीड़ है हम उनकी मदद करते हैं. आईएमडी से हमको सूचना मिली है कि तट पर ज्यादा लहरे आयेंगी तो हम ज्यादा से ज्यादा कोशिश करेंगे कि लोगों को पानी के अंदर न जाने दिया जाए.
ये भी पढ़ें- ‘Abki Baar, 400 Paar’ के नारे वाली साड़ियां सूरत में की गई तैयार, BJP और PM मोदी की छापी तस्वीर